राहुल और स्मृति श्रेया नेट में सफलता हासिल कर किया रसूलपुर का नाम रौशन

राहुल और स्मृति श्रेया नेट में सफलता हासिल कर किया रसूलपुर का नाम रौशन
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ सारण (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow


सारण रसूलपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के सिवरी मठिया निवासी परमेश्वर भारती का पुत्र राहुल कुमार भारती और रसूलपुर की सरपंच चम्पा देवी की पोती स्मृति श्रेया ने नेट में सफलता अर्जित कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

राहुल के पिता परमेश्वर भारती एवं माता रीना देवी का कहना है कि राहुल बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में काफी मेघावी था।वे शुरू से ही अपने कक्षा में अब्बल आता था।वह मैट्रिक की परीक्षा अतरसन हाई स्कूल,इंटर एस टी डी कॉलेज घूरापाली,स्नातक पटना यूनिवर्सिटी, पीजी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से करने के बाद इसकी तैयारी में जुट गया था।

अंत मे इसने अपनी मंजिल पाने में सफलता हासिल कर ही ली।वहीं जेएनयू की छात्रा रही स्मृति की दादी चम्पा देवी रसूलपुर पंचायत की सरपंच हैं जब कि दादा कृष्ण कुमार जाने माने गांधीवादी व भूदान आंदोलन कर्मी है।

स्मृति के पिता समाजसेवी विकास कुमार ने बताया कि भूगोल विषय से स्नातकोतर की पढ़ाई की स्मृति ने की है।इनकी सफलताओं पर रसूलपुर के मुखिया प्रतिनिधि व व्यावसायी मिथलेश प्रसाद,राष्ट्रीय एथलीट विकास कुमार ने बधाइयां दी हैं। दिया है।
यह भी पढ़े

स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान भारत से आ रहा है अभूतपूर्व बदलाव,कैसे?

पूर्व शिक्षिका व कवयित्री रज़िया ख़ातून की पाण्डुलिपि “ख़्वाब भी हक़ीक़त भी” बिहार सरकार राजभाषा विभाग द्वारा चयनित

सरकार शिक्षकों का पुरानी पेंशन लागू करे : उदय शंकर गुड्डू

गोवा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय वेबिनार का होगा आयोजन.

Leave a Reply

error: Content is protected !!