बजरंगदल से जुड़े राहुल भाई ने की विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित युवराज मैरेज पैलेस एंड रेस्टोरेंट में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बजरंग दल से जुड़े राहुल सिंह कुशवाहा उर्फ राहुल भाई ने बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के चतुर्दिक विकास के प्रयासों को साकार किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अभी तक बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पाया है। यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद प्राप्त होता है तो ऐतिहासिक यमुनागढ़ के गढ़देवी मंदिर को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलायेंगे। बड़हरिया बाजार को जलजमाव व जाम से निजात दिलायी जायेगी। बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के बाजारों पर सिक्युरिटी गार्ड की व्यवस्था होगी और सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, ताकि व्यवसायी भयमुक्त होकर अपना व्यवसाय कर सकें।
साथ ही,वहां शौचालयों की व्यवस्था होगी। सेना और पुलिस भर्ती परीक्षा में जुटे युवाओं के लिए 400 मीटर का रनिंग ट्रैक बनाया जायेगा।सभी स्कूलों के बच्चों का स्कॉलरशिप के लिए टेस्ट लिया जायेगा, पास करने पर डिग्री तक नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी। विधानसभा क्षेत्र के सभी मठ-मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। बड़हरिया कज अधूरे स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा और युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच विद्या प्रसाद, गौतम कुशवाहा, उदय कुमार, अभिषेक कुमार, अभिषेक राजा सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
अमनौर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
उपचेयरमैन ने कार्यपालक पदाधिकारी को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
नेपाल में भूस्खलन के दौरान नदी में गिरी बस में था सिवान का एक व्यक्ति,लापता
सिसवन की खबरें : सरयू नदी का जलस्तर अब घटने लगा