राहुल गाँधी बाबा पहले इतिहास पढ़ो, फिर बोलो – रेड्डी
महाराजा हरि सिंह पर राहुल के बयान से भड़के केंद्रीय मंत्री
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को महाराजा हरि सिंह पर दिए बयान को लेकर खुली बहस की चुनौती दी है। बुधवार को जम्मू में महाराजा हरि सिंह पार्क स्थित उनकी प्रतिमा के सामने रेड्डी ने इस बहस की पेशकश की। रेड्डी का कहना है कि गांधी द्वारा महाराजा हरि सिंह को लेकर किए गए हालिया टिप्पणी अपमानजनक और निंदनीय हैं।
राहुल गांधी ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि महाराजा हरि सिंह ‘भगाए गए’ और ‘भाग गए’, जिस पर रेड्डी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यह टिप्पणी 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह की जयंती के दिन की गई थी, जिसे रेड्डी ने जानबूझकर किया गया अपमान बताया। उन्होंने राहुल गांधी को इतिहास पढ़ने की नसीहत देते हुए कहा, “राहुल बाबा, इतिहास पढ़ो।” रेड्डी ने कहा कि महाराजा हरि सिंह ने जम्मू-कश्मीर में कई सुधार किए और क्षेत्र के हर परिवार में उनका सम्मान किया जाता है।
रेड्डी ने राहुल गांधी पर समाज को जाति, धर्म, क्षेत्रीयता और भाषा के आधार पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने गांधी द्वारा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को बाहरी कहने पर भी आपत्ति जताई और कांग्रेस के इतिहास में जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में बाहरी लोगों को राज्यपाल बनाए जाने की घटनाओं का उल्लेख किया।
ड्डी ने गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते और यह अलगाववादियों की भाषा है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गांधी भारत के संस्थानों का अपमान करते हैं, चाहे वह सुप्रीम कोर्ट हो, भारतीय संसद, भारतीय सशस्त्र बल या चुनाव आयोग हो।
केंद्रीय मंत्री ने भाजपा सरकार की जम्मू-कश्मीर में उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उनके शासन में स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और कल्याण के क्षेत्रों में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने गरीब परिवारों को घरों में शौचालय, मुफ्त अनाज, पाइप से पानी, गैस सिलेंडर और जरूरतमंदों को घर जैसी सुविधाएं प्रदान करने वाले कार्यक्रमों की प्रशंसा की। आखिर में रेड्डी ने राहुल गांधी की तुलना अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और गुलाम नबी आजाद जैसे विपक्षी नेताओं से की, यह कहते हुए कि गांधी ने अपने पद की गरिमा को गिरा दिया है।