राहुल ने बीपीएससी क्रैक कर जिले का नाम रौशन किया

राहुल ने बीपीएससी क्रैक कर जिले का नाम रौशन किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

66 वीं बीपीएससी क्रैक कर राहुल ने दरौली सहित जिले का नाम रौशन किया। सीवान जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के कृष्णपाली गांव निवासी स्वर्गीय हरेंद्र सिंह व द्रौपदी देवी का पुत्र राहुल कुमार समान्य श्रेणी में136 वीं रैंक लाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर चयन हुआ।

बीपीएससी का परिणाम आने के बाद कृष्णपाली गांव में खुशी का लहर हैं। सुबह से ही ग्रामीण व मित्रों द्वारा बधाई देने का ताता लगा रहा है। राहुल की मैट्रिक तक पढा़ई ग्रामीण परिवेश मे हुई। इंटरमिडीएट गोरखपुर, स्नातक छत्रपति शाहुजी विशवविद्यालय कानपुर, परास्नातक केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद, पीएचडी दीनदयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर से किया।

हालांकि राहुल काफी संघर्ष के बाद बीपीएससी परीक्षा तीसरी बार मे क्वलीफाई किया है।इसके पूर्व भी राहुल यूपीएससी का छह बार परीक्षा दे चुके हैं, जिसमें दो बार साक्षात्कार तक पहुंचा है। राहुल ने बताया कि कोरोना काल से ही लगभग दो वर्ष से घर पर रहकर ही तैयारी कर रहा थे।

राहुल को मिठाई खिला खुशी का इजहार करते ग्रामीण

अपनी इस सफलता के पीछे गुरुजन, बाबा, चाचा, भाई-बहन, मित्रों को दिया जिसनें कठिन परिस्थितियों मे भी उत्साह बढा़ते रहें। राहुल ने नई पीढ़ी को संदेश देतें हुए कहां कि मेहनत और धैर्य से प्रतिकूल परिस्थितियों का डट कर सामना करें। सफलता निश्चित मिलेगी।

खुशी व्यक्त करनेवालों में बाबा सुनेश्वर सिंह, मुन्ना सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक मधसुदन सिंह, रामायण सिंह, कमलेश सिंह, रविंद्र सिंह, निर्मल सिंह(पुनपुन सि), चंद्रशेखर मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक निलेंदु त्यागी, शिक्षक श्रीकांत सिंह, रोहित सिंह, कृष्णा सिंह, प्रशांत सिंह, प्रभात सिंह, राजकुमार सिंह, आलोक, छोटू, प्रकाश, प्रियांशु, विवेक, मिथलेश सिंह, सोनु सिंह ने व्यक्त किया।

यह भी पढ़े

रेलवे के विद्युत तार के स्पर्श से मजदूर घायल 

खेड़वा मेला आज से, प्रशासनिक तैयारी पूरी  

उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में दुकानदारों को सख्त आदेश 

महमदपुर पांडेय टोला गांव के युवक की गुरुग्राम में हुई मौत, खबर मिलते ही घर में मचा कोहराम

गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही दियारा इलाके में बाढ़ का पानी कर गया है प्रवेश  

भगवानपुर हाट की खबरें :सरपंच संघ के बैठक में  धरना को सफल बनाने पर चर्चा

एडीएम ने किया कई योजनाओं का भौतिक रूप से जांच

Leave a Reply

error: Content is protected !!