फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए कोचिंग में छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सिवान):
चैनपुर ओपी पुलिस ने एक मामले में फरार चल रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए रविवार की साम चैनपुर बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर पर छापेमारी किया.हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी युवक कोचिंग छोड़ फरार हो जाने में सफल रहा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव को गुप्त सूचना मिली कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी चैनपुर स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करने के लिए आया है.
सूचना पर ओपी प्रभारी सिविल ड्रेस में पुलिस बल के साथ कोचिंग सेंटर पर पहुंचे लेकिन जैसे ही आरोपी युवक को पुलिस के आने की भनक मिली वह अपने बाइक और बैग छोड़ फरार हो गया.आरोपी के भाग जाने के बाद पुलीस ने कोचिंग संचालक से संबंधित युवक के बारे में पूछताछ किया और मौके से आरोपी युवक की बाइक जप्त कर थाने ले गई.पूछे जाने पर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि छापेमारी की गई एक बाइक जप्त किया गया हैं.
यह भी पढ़े
कटिहार जिला के कदवा थाना क्षेत्र में कुल – 09.158 किलोग्राम गांजा के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार
गया में औरंगाबाद से बुलाकर शख्स को मारी गोली
फर्जी टीटीई बनकर ट्रेन में यात्रियों से उगाही करते हुए छात्र हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल
नि:शुल्क नि:संतानता निवारण शिविर का आयोजन