दरियापुर में चोरी से बिजली जलाने वालों के घर हुई छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के दरियापुर के कनीय विद्युत अभियंता आनंद कुमार पटेल के द्वारा विद्युत कार्यपालक अभियंता छपरा पूर्वी के आदेशानुसार छापेमारी दल का गठन कर विद्युत आपूर्ति पर शाखा दरियापुर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी की गई।
जिसमें
ग्राम_ सामान चक, पंचायत बजहीया,थाना दरियापुर के शिव कुमारी देवी पति भागीरथ राय, धनंजय राय पिता दर्शन राय, विश्वकर्मा राय पिता दर्शन राय
ग्राम यार मोहम्मदपुर, पंचायत बजहिया, थाना दरियापुर के राहुल कुमार शर्मा पिता गणेश शर्मा, भोला शर्मा पिता अवधेश शर्मा
ग्राम रामपुर अनंत, पंचायत बजहिया, थाना दरियापुर के धुरेंदर गिरी पिता रमकिसुन गिरी, नेतलाल गिरी पिता अयोध्या गिरी, प्रभा देवी पति स्वर्गीय महेंद्र गिरी, राजकिशोर गिरी पिता राधे गिरी एवं द्वारका गिरी पिता राधे गिरी
ग्राम मोहम्मदपुर, पंचायत मोहम्मदपुर, थाना दरियापुर के रविंदर सिंह पिता जगत सिंह
ग्राम बेला, पंचायत बेला, थाना दरियापुर के परीक्षण राय पिता नारायण राय, सुरती देवी पति रमेश राय, मालती देवी पति राम नरेश राय
इन सभी पर 10,000 से लेकर 70000 तक का फाइन किया गया है। साथ ही कनीय विद्युत अभियंता आनंद कुमार पटेल के द्वारा सभी से अपील की गई है कि बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग ना करें और अपना बिजली बिल समय से जमा करें समय से बिजली बिल जमा नहीं होने पर विद्युत विच्छेद कर दिया जाएगा।अगर बिना पैसा जमा किए एवम बिना RC DC का शुल्क जमा किए ही विद्युत का उपयोग करते हुए पकड़े गए तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। यह अभियान हमेशा चलाया जाएगा।
यह भी पढ़े
बक्सर के हरेराम मुखिया के ‘राकेट’ ने घुड़दौड़ में मारी बाज़ी
शेखपुरा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही दो लोगों की मौत
सिधवलिया पुलिस ने जनसहभागिता रैली निकाली
हिमालय क्षेत्र में कभी भी आ सकता है बड़ा भूकंप’, वैज्ञानिक का दावा- होगी भारी तबाही
मोतिहारी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत