सीवान शहर के दो प्रमुख व्यवसायियों के प्रतिष्ठान पर छापेमारी,नकद बरामद
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले में मुजफ्फरपुर के एडीआई के नेतृत्व में पटना, मुजफ्फरपुर एवं सीवान आयकर विभाग की टीम का दूसरे दिन शहर के पुरानी बजाजी स्थित शहर के दो प्रमुख व्यवसायियों के प्रतिष्ठान पर छापेमारी जारी रहा. लगभग 28 घंटे की छापेमारी के बाद गौरव ज्वेलर्स एवं आनंद ज्वेलर्स एंड कंपनी के यहां नगद करीब 40 लाख रुपए तथा 20 करोड़ रुपए का स्टॉक मिला है. वही एनएलपी ज्वेलर्स में सर्वे के दौरान 3.5 लाख नगद एवं 12 से 13 करोड़ रुपए का स्टॉक मिला है. शुक्रवार की देर शाम आनंद ज्वेलर्स एंड कंपनी में छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम को दो सेफ मिले.
8 बैंक खातों को आयकर विभाग ने किया सील
अधिकारियों ने उसे खोलने का प्रयास किया. लेकिन, सेफ जब नहीं खुला तो गैस कटर वाले को बुलाया गया. उम्मीद की जा रही है कि आयकर विभाग की टीम देर रात तक कभी छापेमारी करेगी. आयकर विभाग पटना के अपर संयुक्त आयुक्त निदेशक रंजीत कुमार मधुकर ने बताया कि आनंद ज्वेलर्स एंड कंपनी में आयकर विभाग की सर्च रेड अभी कुछ समय और चलेगा. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 40 लाख नगद एवं 20 करोड़ रुपए का स्टॉक मिला है. इनके पास कैश बुक, स्टॉक बुक, परचेज बिल एवं सेल बुक जैसे महत्वपूर्ण रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हुए. इनके करीब 8 बैंक खातों को आयकर विभाग द्वारा सील किया गया है.
आयकर विभाग ने की छापेमारी
इसके अतिरिक्त इनकी कई संपत्तियों का भी पता चला है, जिसके कागजात जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि खरीदे गए संपत्ति का मूल्य कम दिखाया गया है. जबकि एग्रीमेंट में राशि दोगुनी है. उन्होंने बताया कि व्यवसाई अजय कुमार के एनएलपी ज्वेलर्स में लगभग सर्वे का काम पूरा हो गया है.
उनके यहां लगभग 3.5 लाख नगद एवं 12 से 13 करोड़ का स्टॉक मिला है. उन्होंने बताया कि इनके द्वारा बनाए गए नए भवन में खर्च की गई पूंजी का भी आयकर विभाग आकलन कर रहा है. इधर दूसरे दिन आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर सर्राफा व्यवसाई काफी दहशत में रहे तथा अधिकांश दुकानें बंद रही.
आयकर विभाग की टीम 22 मई 2022 को वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन से आरपीएफ द्वारा पकड़े गये 52 लाख के स्वर्ण आभूषण के मामले में दावा करने वाले दोनों व्यवसायियों के यहां सर्वे करने पहुंची थी.
सर्वे के लिए पहुंची टीम ने की छापेमारी
सर्वे के दौरान गौरव ज्वेलर्स व आनंद ज्वेलर्स एंड कंपनी के यहां नकदी करीब 32 लाख रुपये मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने आनंद कुमार के दोनों प्रतिष्ठान गौरव ज्वेलर्स व आनंद ज्वेलर्स एंड कंपनी में छापेमारी करनी शुरू कर दी. आनंद कुमार के बड़े भाई अजय कुमार के प्रतिष्ठान एनएलपी ज्वेलर्स में आयकर टीम द्वारा सिर्फ सर्वे किया जा रहा है.
डुप्लीकेट बिल पेश किया गया था
छापेमारी दल में शामिल आयकर विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि 22 मई 2022 को वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन से एक व्यक्ति को लगभग 52 लाख के स्वर्ण आभूषण के साथ आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि आनंद ज्वेलर्स एंड कंपनी द्वारा बरामद आभूषण में से 24 लाख व एनएलपी ज्वेलर्स द्वारा लगभग 19 लाख के आभूषण पर दावा करते हुए डुप्लीकेट बिल पेश किया गया था.
सर्वे के दौरान कच्चे में लेनदेन का कागजात मिला
अधिकारी ने बताया कि वाराणसी के आरएल मिलर के गिरफ्तार कर्मचारी ने भी बरामद स्वर्ण आभूषण इन दोनों व्यवसायियों के होने की बात बतायी थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में आयकर विभाग की टीम वाराणसी में आरएल मिलर प्रतिष्ठान के मालिक युगल सेठ के यहां भी सर्वे कर रही है. आयर अधिकारी ने बताया कि गौरव ज्वेलर्स व आनंद ज्वेलर्स एंड कंपनी प्रतिष्ठान के मालिक आनंद कुमार के यहां सर्वे के दौरान कच्चे में लेनदेन का कागजात मिला है.
तीन दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी को छापेमारी के लिए लगाया
दोपहर करीब 2:00 बजे आयकर विभाग की टीम जब पुरानी बजाजी मोहल्ले स्थित आनंद ज्वेलर्स एंड कंपनी और एनएलपी ज्वेलर्स प्रतिष्ठान पर छापेमारी करने के लिए पहुंची तो सराफा बाजार में हड़कंप मच गया. स्वर्ण व्यवसायी इतने दहशत में आ गये कि कुछ व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद कर दिया. छापेमारी के दौरान लगभग तीन दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों को लगाया गया है.