पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर के घर पर छापा, ड्रेनेज पाइप से 13 लाख रुपए  निकले 

पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर के घर पर छापा, ड्रेनेज पाइप से 13

लाख रुपए  निकले

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कर्नाटक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आज कथित आय से अधिक संपत्ति की जांच के तहत राज्यभर में 68 स्थानों पर विभिन्न विभागों के 15 सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाते हुए एक साथ तलाशी अभियान शुरू किया। कर्नाटक एसीबी ने कलबुर्गी में एक पीडब्ल्यूडी कनिष्ठ अभियंता के आवास पर छापेमारी के दौरान लगभग 13 लाख रुपए की वसूली की। घर की पाइप में से भी पैसे बरामद किए गए। इसका वीडियो भी सामने आया है।

एसीबी के उत्तर पूर्वी रेंज के एसपी महेश मेघनावर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के एक कनिष्ठ अभियंता के घर में एक ड्रेनेज पाइप से बरामद 13 लाख रुपए सहित छापे के दौरान कुल 54 लाख रुपए नकद मिले।

आठ एसपी, 100 अधिकारियों और 300 एसीबी कर्मचारियों के नेतृत्व में टीमों ने मंगलुरु, बेंगलुरु, मंड्या और कुछ जिलों में 15 सरकारी अधिकारियों और उनके रिश्तेदारों के घरों और कार्यालयों की तलाशी ली।

एसीबी की एक टीम ने 24 नवंबर को सुबह 7 बजे के आसपास गुब्बी कॉलोनी में शांतनगौड़ा बिरदार के आवास की तलाशी ली। बिरदार पीडब्ल्यूडी कर्नाटक के जेवरगी उपखंड में एक जूनियर इंजीनियर हैं। एसीबी अधिकारियों को इस बारे में सटीक जानकारी थी। उन्होंने इस पीवीसी पाइप को काटने के लिए प्लंबर को बुलाया। आवास में पाए गए संपत्ति के दस्तावेजों से संकेत मिलता है कि पीडब्ल्यूडी अधिकारी के पास कलबुर्गी में गुब्बी कॉलोनी और बड़ेपुर में घर, ब्रह्मपुर में दो आवासीय भूखंड और कोटनूर डी एक्सटेंशन में दो अन्य भूखंड, 35 एकड़ खेत और दो फार्महाउस हैं। एसीबी के सूत्रों ने कहा कि संपत्तियों की कीमत का अभी पता नहीं चल पाया है।

बिरदार ने 1992 में कलबुर्गी जिला पंचायत के इंजीनियरिंग विभाग में अस्थायी आधार पर एक जूनियर इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया। उन्हें 2000 में एक नियमित कर्मचारी के रूप में काम पर रखा गया था। उन्होंने कलबुर्गी जिले के अलंद और विजयपुरा जिले के अलमेल में सेवा दी थी और कलबुर्गी जिले के जेवरगी में स्थानांतरित होने से पहले उन्होंने सेवा की थी।

यह भी पढ़े

घर के दरवाजे पर खड़ी बोलेरो हो गई चोरी, देखते रह गये घरवाले 

महिला डिग्री कॉलेज का प्रोफेसर चला रहा था सेक्स रैकेट, छात्रा ने किया खुलासा 

महिला के साथ दरिंदगी, गला घोंटकर हत्‍या, प्राइवेट पार्ट को आग से जलाया, नाबालिग गिरफ्तार

जीरादेई पहुँचे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष एवं प्रभारी मंत्री

धर्म बदलकर सेक्स रैकेट चला रहा था बांग्लादेशी दलाल, 10 साल में 5000 से ज्यादा लड़कियों की सप्लाई

शादी से लौट रहे युवक का अपराधियों ने किया ऐसा हाल कि पहचानना हो गया मुश्किल

जयमाला के समय दूल्‍हे को देखकर भड़की दुल्‍हन, बोली- काले लड़के से नहीं करूंगी विवाह

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!