सीवान में पटाखा की होलसेल दुकान पर छापा मारी
सीवान में शराब पीने का लाइव वीडियो वायरल
200 रुपए के लिए दोस्तों से हुआ विवाद, मारपीट के दौरान घोंपा चाकू
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
दीवाली आते ही सीवान में कच्चे बिल में पटाखे का करोड़ों का कारोबार शुरू हो चुका है और इसकी भनक भी जीएसटी को लग चुकी है। शुक्रवार को गुप्त सूचना पर जीएसटी की टीम ने नगर थानाक्षेत्र के नया बाजार इलाका के रूपा ट्रेडर्स नामक पटाखा की होलसेल दुकान पर छापा मारी कर दी। वाणिज्य कर विभाग की छापामारी होते ही बाजार में हडकंप मच गया। छापामारी के दौरान टीम ने इस होलसेल दुकान से 21 लाख 50 हजार रुपये मूल्य का पटाखा सीज किया गया है।
बताते हैं कि व्यापारी द्वारा कच्चे बिल पर लाखों का कारोबार दीवाली में किया जाता था। छापेमारी का नेतृत्व राज्य कर संयुक्त आयुक्त मणिन्द्र कुमार कर रहे थे। छापेमारी नया बाजार स्थित पटाखा दुकान व उसके गोदामों पर भी की गई। छापामारी के बाद से एक-एक कर सभी पटाखा को मिलाया गया। इधर छापेमारी के दौरान अधिकारियों और पुलिस बल के पहुंचने से दिन भर आस-पास के दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा रहा।
100 मीटर की परीधि में पटाखों के उपयोग पर रोक
शुक्रवार को दीपावली व छठ महापर्व को लेकर मुख्य सचिव आमीर सुबहानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इसमें जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारियों की टीम शामिल रहें। इसमें प्रतिबंधित पटाखों के प्रयोग पर रोक लगाने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी एवं पटाखों के निर्माण, बिक्री, परिवहन, प्रयोग इत्यादि हेतु एसओपी का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।
मानक संचालन प्रक्रिया के तहत ग्रीन पटाखे की बिक्री लाइसेंसधारी ही कर सकते हैं। कहा गया कि पटाखों का भंडारण स्थल आबादी क्षेत्र से बाहर रखें। शांत क्षेत्र यथा अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, न्यायालय, सरकारी कार्यालय आदि के 100 मीटर के परिधि में शोर उत्पन्न करने वाले किसी भी प्रकार के पटाखे का उपयोग वर्जित है।
विदेशी पटाखों की ब्रिकी पर लगी रोक
दीपावली पर इस साल प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। शांत क्षेत्र में किसी भी समय पटाखे फोड़ने पर पाबंदी लगाते हुए डीएम ने रात 8 बजे से 10 बजे तक ही आतिशबाजी करने की छूट दी है। इस संबंध में डीएम ने सभी एसडीएम, सीओ, सिटी मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करके आदेश का कड़ाई से पालन कराने के आदेश दिए हैं। तेज आवाज वाले पटाखे बनाने और बिक्री पर भी रोक के साथ ही विदेशी पटाखों की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है। पटाखों की आवाज पर नजर रखने के लिए पुलिस अथॉरिटीज साउंड मीटर्स का प्रयोग भी करेगी।
पटाखों का भंडारण स्थल आबादी क्षेत्र से बाहर रखें
टीम को सूचना मिली थी कि व्यापारी द्वारा कच्चे बिल पर पटाखा का कारोबार किया जाता है। टीम के पहुंचने पर दुकानदार द्वारा किसी भी प्रकार की बील प्रस्तुत नहीं किया गया। इससे टीम को शक हुआ कि सभी पटाखा को बिना बिल की खरीदारी किया गया है।
इसके बाद जांच शुरू की गयी। इसमें करीब 21 लाख 50 हजार रुपये मूल्य का पटाखा बरामद हुआ। जिसका बील प्रस्तुत नहीं किया गया है। इस दौरान पूछे जाने पर सेल टेक्स विभाग के संयुक्त आयुक्त ने कहा कि अगर दुकानदार द्वारा खरीदारी का बील प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो टैक्स के सहित शत प्रतिशत जुर्माना भी देना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जप्त सामग्री का टैक्स 4 लाख रुपये और जुर्माना के रूप में शत प्रतिशत राशि यानी 4 लाख रुपये दुकानदार को जमा करना पड़ेगा।
सीवान में शराब पीने का लाइव वीडियो वायरल
सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के भगौछा गांव से सामने आया है। जहां पूरी रात कमरे में शराब पार्टी की गई। जाम से जाम कुछ इस कदर छलके की शराबियों के जेहन से शराबबंदी कानून का खौफ निकल गया।
वायरल वीडियो 2 दिन पहले का बताया जा रहा। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक 10 वर्षीय किशोर शराब के दर्जनों पोटली एक कमरे में लाकर रख देता है,जहां शराबी मौजूद रहते हैं और फिर शराब पार्टी शुरू हो जाती है।
बताया जा रहा है कि जो इस वीडियो में शराब कारोबारी दिख रहे हैं वह कोई छोटे कारोबारी नहीं है बल्कि सालों से शराब की धंधा करते आ रहा है और इन पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ती। अब सवाल यह भी उठता है कि आखिर क्यों प्रशासन की नजर इन धंधेबाजों पर नहीं पड़ती। इधर शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है। वीडियो के अनुसार पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
वहीं आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की दावा की जा रही है। तस्वीर में साफ तौर पर देखा जाता सकता है की एक कमरे में दो से तीन लोग एक साथ शराब की जाम छलकाते हुए दिख रहे है बताया जाता है कि शराब पीते वक्त किसी शख्स ने अपने मोबाइल फोन में सारी करतूतें रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
करती है पुलिस
वीडियो वायरल होने के मामले में जब थानाध्यक्ष रणधीर कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे भी संज्ञान में है। वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
200 रुपए के लिए दोस्तों से हुआ विवाद, मारपीट के दौरान घोंपा चाकू
सीवान में शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे जुआ खेलने की विवाद में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की जीरादेई थाना क्षेत्र के जामापुर गांव निवासी नरेश चौहान का 30 वर्षीय पुत्र प्रमेन्द्र चौहान के रूप में हुई है। घटना को उसके साथियों ने ही अंजाम दिया है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात प्रमेन्द्र अपने साथियों के साथ गांव के सीमांत इलाके में जुआ खेल रखा था। युवक जुआ में 200 रुपये जीतने के बाद अपने साथियों से पैसा मांग रहा था। इसके बाद पैसा नहीं देने को लेकर उसके साथियों के साथ उसकी कहासुनी हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गया। इसके बाद दोस्तों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसके जुआरी साथियों ने युवक को चाकू घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
घटना के बाद पीड़ित युवक के परिजनों के द्वारा आनन-फानन में जीरादेई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना के बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बता दे कि सीवान सदर अस्पताल लेकर आने के बाद युवक की स्थिति बिगड़ने लगी। युवक के शरीर से काफी खून बह चुका था जिसके बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताया और रेफर कर दिया। बता दें कि पटना ले जाने के दौरान रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया।
युवक की मृत्यु होने के बाद परिवार में मचा कोहराम
घटना में बताया जाता है कि मृतक परमेंद्र चौहान गांव पर रहकर खेती-बाड़ी और मजदूरी का काम करता था जिससे जो भी इनकम होते थे परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार को रात करीब 10:00 बजे अपने साथियों के साथ दीपावली पर्व पर जुआ खेल रहा था इसी दौरान यह घटना घटित हो गई।
इधर घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही मामले की जानकारी के बाद पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दी है। घटना के संबंध में जीरादेई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा शिकायत मिली है आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है।
- यह भी पढ़े…….
- बिहार में धनतेरस पर बरसेगा 4000 करोड़,कैसे ?
- बिहार के बक्सर में शराब के नशे में धुत दो अधिकारी पकड़े गए.
- शराब पीकर पकड़े गए प्रिंसिपल फादर कुरियन, हुए गिरफ्तार
- क्या हमारी जीवन प्रत्याशा बढ़ रही है ?
- क्या गरीबों की संख्या में कमी आयी है ?