मुजफ्फरपुर मुसहरी ब्लॉक के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क-
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर आ रही है।जहाँ निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुजफ्फरपुर मुसहरी ब्लॉक के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान अब तक बारह लाख नकद और एक किलो सोने के जेवर बरामद किए हैं।इसके अलावा हाजीपुर में आलीशान घर, दिल्ली में दो फ्लैट और 10 लाख के किसान विकास पत्र का पता चला है।
निगरानी विभाग की इस कारवाई से हड़कंप मच गया है। निगरानी की टीम आपूर्ति पदाधिकारी के मुजफ्फरपुर स्थित घर, सरकारी कार्यालय और शहर के एक मॉल में छापेमारी कर रही है।
फिलहाल निगरानी की टीम आरोपी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
अगर आपसे भी कोई रिश्वत की मांग करता है तो आप निगरानी विभाग के नंबर 0612-2215344,2232630,
0612- 2232704(फैक्स)
मोबाईल नंबर7765953262
email –
[email protected]
कार्यालय पता
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार -06 सर्कुलर रोड पटना 800001,
कार्यालय पता
निगरानी विभाग ,सूचना भवन,चौथी मंजिल, बेली रोड पटना 800015 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
सेवानिवृत्त शिक्षिका की विदाई, सम्मान समारोह का आयोजन
विहिप-बजरंग दल की बैठक में शोभायात्रा निकालने का निर्णय
विनय विकास ने मैट्रिक की परीक्षा में लहराया परचम
नल से पानी तो लीक हो जाता है लेकिन ये कागज का पेपर कैसे लीक हो जाता है पापा?