पंजाब सीएम के रिश्तेदार के घर छापेमारी अब तक 10.7 करोड़ बरामद

पंजाब सीएम के रिश्तेदार के घर छापेमारी अब तक 10.7 करोड़ बरामद

  छापेमारी से गरमाई सियासत

सीएम चन्नी ने कहा कि यह रेड राजनीति से प्रेरित है

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की ओर से पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के रिश्‍तेदार भूपिंदर सिंह उर्फ हनी और उनके सहयोगी संदीप कुमार के फ्लैट से करोड़ों रुपये की बरामदगी के बाद सूबे की सियासत में उबाल आ गया है. ईडी ने हनी के मोहाली स्थित फ्लैट और संदीप कुमार के घर से रुपये बरामद किए हैं. दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है. मीडिया के  मुताबिक उक्त दोनों आरोपियों के घरों से दस्तावेजों के आधार पर ईडी की यह रेड अगले दो से तीन दिन तक जारी रख सकती है.

वहीं समाचार एजेंसी एनएनआई के अनुसार भूपिंदर के ठिकानों पर छापेमारी में अब तक करीब 10.7 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. आज भी मोहाली में उनके ठिकानों पर छापेमारी जारी है. ईडी ने मोहाली, लुधियाना में दो जगह, फतेहगढ़ साहिब, नवांशहर, पठानकोट समेत करीब 12 जगहों पर छापेमारी की थी और कई दस्तावेज अपने रिकार्ड में लिए हैं. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस छापेमारी को उन्हें बदनाम करने की कोशिश करार दिया है. इस मामले में कांग्रेस आलाकमान सीएम चन्नी के साथ खड़ी है. हालांकि बीजेपी ने इस मामले में कहा है कि अगर ईडी की रेड में दम नहीं है तो सीएम चन्नी घबरा क्यों रहे हैं.

सीएम चन्नी ने कहा कि यह रेड राजनीति से प्रेरित है और फिरोजपुर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चूक के समय में किसानों के साथ खड़ा हुआ जिसके बदले में यह कार्रवाई करवाई गई है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पंजाब के दौरों के दौरान इस बात का जिक्र करते रहे हैं कि अकेले पंजाब में रेत माफिया 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का अवैध कारोबार करते हैं.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक और उनके मंत्रियों के करीबी सहयोगी इस कारोबार से जुड़े हुए हैं. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने भी सीएम चन्नी पर निशाना साधा है और कहा है कि कांग्रेस के कई मंत्री भी अवैध खनन में शामिल हैं.

यह भी पढ़े

माझी पुलिस ने बलिया मोड़ से  शराब सहित एक बोलेरो के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार 

हबीबपुर ने कुशीनगर को 35 रन से हराकर विनर कप पर जमाया कब्जा

आशारानी लाल की पुस्तक ‘यादों की गठरी’आत्मकथात्मक संस्मरणात्मक है–राजेश पाण्डेय.

  शराब मामले में दो गिरफ्तार

टीकाकरण को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!