रघुनाथपुर के पंजवार निवासी व वैशाली जिले के लालगंज थानाध्यक्ष के घर आर्थिक अपराध इकाई की चल रही है छापेमारी
अवैध शराब में संलिप्तता के आरोप में थाना परिसर आवास, छपरा आवास व पैतृक आवास पंजवार में एक साथ हुई छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
वैशाली,सारण व सीवान जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर आ रही है. वैशाली जिले के लालगंज थाने के SHO पर EOU छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है लालगंज थाना परिसर सहित छपरा शहर स्थित आवास सिवान के रघुनाथपुर के पंजवार स्थित पैतृक मकान की तलाशी ले रही है.
मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के लालगंज थानेदार चंद्रभूषण शुक्ला के ठिकानों पर अवैध शराब के संलिप्तता के आरोप में आर्थिक अपराध इकाई छापेमारी कर रही है. जहां थानेदार से थाने के बंद कमरे में अधिकारी पूछताछ कर रहे है. थानेदार के खिलाफ 30 नवंबर को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया.
आवास के बाहर पुलिस गार्ड को खड़ा कर दिया गया है. विजिलेंस की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.छापेमारी दल के साथ रघुनाथपुर थाने के सब इंस्पेक्टर इसराज खां पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
यह भी पढ़े
साली के साथ रेप करनेवाले जीजा को 10 साल जेल,पॉक्सो कोर्ट ने सुनाया फैसला
क्या गरीबी खत्म करने के वादे अब तक खोखले ही साबित हुए हैं?
असुरक्षित यौन संबंध से एड्स का खतरा, बरतें सावधानी