होटलों में छापेमारी आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवतियां.
तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चों की मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
वैशाली जिला मुख्यालय-हाजीपुर के होटलों में बीती रात अग्निपथ को लेकर फिर से माहौल खराब ना हो इसके लिए बड़े स्तर पर छापेमारी की गई. एक दर्जन से ज्यादा होटलों में एसडीएम व एसडीपीओ ने छापेमारी की . छापेमारी में आधा दर्जन से ज्यादा महिला व पुरुष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जिला मुख्यालय के हाजीपुर स्टेशन के नजदीक के सभी होटलों में पुलिस ने की थी छापेमारी. छापेमारी में आपत्तिजनक स्थिति में महिला-पुरुष को पकड़ा गया.
महिला व पुरुष आपत्तिजनक हालत में बरामद
दरअसल पुलिस मुख्यालय से अलर्ट किया गया था कि अग्निपथ को लेकर लोग फिर से हंगामा करने की साजिश रच सकते हैं. इसके बाद वैशाली पुलिस ने टीम बनाकर कई होटलों पर छापेमारी करने की योजना बनाई. जहां संभावित रूप से अवैध देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. पुलिस को अंदेशा था कि उपद्रव की साजिश करने वाले ज्यादातर लोग ऐसे ही होटलों में हो सकते हैं. जब पुलिस ने ऐसे होटल में छापेमारी की तो आधा दर्जन महिला और पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. हालांकि पुलिस अब तक इस मामले में ज्यादा कुछ भी नहीं बता पा रही है. जाहिर है हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.
एसडीएम सदर के नेतृत्व में स्टेशन के पास होटलों में की गई छापेमारी
इस बाबत सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर एसडीएम सदर के नेतृत्व में स्टेशन के पास कई होटलों में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान एक होटल से आधा दर्जन युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है. हैरत की बात तो यह है कि पुलिस अग्निपथ योजना की आड़ में उपद्रव फैलाने की साजिश को लेकर छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन होटलों में चल रहे देह व्यापार का खुलासा हो गया. इसे देख कर पुलिस प्रशासन भी दंग रह गई.
एसडीएम सदर अरुण कुमार ने बताया कि यह रूटीन अभियान
एसडीएम सदर अरुण कुमार ने बताया कि यह रूटीन अभियान है, इसके तहत आगे भी न सिर्फ होटलों में बल्कि लॉज और कोचिंग संस्थानों में भी रेड की जाएगी, ताकि घटना होने से पहले ही उसे रोका जा सके. पुलिस की इस कार्रवाई से हाजीपुर शहर के होटलों में चल रहे देह व्यापार के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है.
तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चों की मौत
समस्तीपुर जिले में सोमवार को चार बच्चें तालाब में नहाने के लिए गए थे, जिसमें तीन बच्चें की डूबने से मौत हो गई. मामला शहर के सदर थाना क्षेत्र के लाइन मोहल्ला,लियाकत रोड का है. तीनों ही नहाने के लिए तालाब में गए थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है. मृतक बच्चों की पहचान मोहम्मद अनस (8), मोहम्मद जैद (9) और मोहम्मद उजैफा (9) के रूप में की गई.
मृतक तीनों बच्चें लाइन मोहल्ला लियाकत रोड में रहते थें
तीनों बच्चों की लाइन मोहल्ला लियाकत रोड में रहते थे. यही के एक और बच्चे के साथ तीनों जयपुर नामक तालाब में नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान तीनों बच्चे तालाब के गहरे पानी में डूब गए. चौथा बच्चा तालाब के किनारे ही था और वो भागता हुआ घर पहुंचा और तीनों बच्चों के डूबने की जानकारी दी. परिजनों ने मोहल्ला में सभी को इसकी सूचना दी और तालाब के पास पहुंचे. यहां से तीनों ही बच्चों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद बच्चों के घरों पर लोगों की भीड़ जुट गई.
चारों बच्चे सुबह नाश्ता करने के बाद घर से खेलने की बात कह निकले थे
चारों बच्चे सुबह नाश्ता करने के बाद घर से खेलने की बात कह निकले थे. इसी दौरान वो घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित तालाब में नहाने लगे और यह हादसा हुआ. इधर, एक साथ तीन मासूमों की मौत से पूरे मोहल्ले के लोग शोक में डूब हुए हैं. सभी ओर मातम छाया हुआ है.
- यह भी पढ़े……
- ‘मैं रामचंद्र हूं, किसी का हनुमान नहीं..’केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह.
- जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी को किया गिरफ्तार, चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन और 14 कारतूस बरामद
- सीवान में अपराधियों ने प्रपर्टी डीलर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत
- सीवान में ठेकेदार अशोक दुबे की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस को अब तक नहीं मिला सुराग