सीवान सहित बिहार के कई जेलों में छापेमारी,कई संदिग्ध सामान बरामद.

सीवान सहित बिहार के कई जेलों में छापेमारी,कई संदिग्ध सामान बरामद.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध की घटनाएं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने बुधवार को राज्य के सभी जिलों की जेलों में छापेमारी की है। इस छापेमारी में कुछ जेलों से कई आपत्तिजनक सामान बरामद होने की खबर है। भोजपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, जहानाबाद, बक्सर समेत कई जेलों में अभी भी छापेमारी चल रही है।

जानकारी के अनुसार भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और एसपी हर किशोर राय के निर्देशन में बुधवार सुबह पांच बजे से सात बजे तक दो घंटे तक मंडल कारा, आरा में सघन छापेमारी चली। इस दौरान सभी वार्डों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन और चार्जर बरामद किया गया है।

वहीं सीतामढ़ी जिले के मंडल कारा में डीएम-एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कारा के वार्ड से दो मोबाइल फोन मिला। इसके अलावा वार्ड की तलाशी में भी कई आपत्तिजनक सामग्री मिलने की सूचना है। करीब तीन घंटे तक चली छापेमारी के दौरान कई थानों की पुलिस भी शामिल थी। कारा में छापेमारी के दौरान हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में मंडल कारा में घंटो तक छापेमारी चलता रहा। इस छापेमारी के बाद कई कैदियों में हड़कंप मच गई। इस अचानक जेल के अंदर छापेमारी में जेल पुलिस एवं कैदी सकते में रह गए।

सीवान जेल में छापेमारी, चाकू, बेल्ट व अन्य सामान बरामद
सीवान जिला जेल में बुधवार सुबह डीएम अमित कुमार पांडेय व एसपी अभिनव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। सुबह 5 बजे से 6:30 तक चली इस छापेमारी अभियान में काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी भी शामिल रहे। जेल परिसर स्थित प्रत्येक वार्ड की सघन तलाशी ली गई। खासकर शौचालय व भोजनालय की भी तलाशी ली गई। जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान दो चाकू, दो बेल्ट, दो हुक व खैनी, एक इयरफोन व एक मोबाइल का चार्जिंग पिन लावारिस हालत में मिलने की बात बताई जा रही है। जेल प्रशासन की तरफ से स्थानीय थाने में मिले आपत्तिजनक वस्तुओं को लेकर लिखित शिकायत की गयी है। जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने भी इसकी पुष्टि की।

– गया सेंट्रल जेल में सघन छापेमारी, डीएम के नेतृत्व में सुबह 5 बजे से 2 घंटे तक चली सघन छापेमारी, छापेमारी में एसएसपी, एसडीओ, डीएसपी पांच थाने की पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद, किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं

– औरंगाबाद मंडल कारा और दाउदनगर उपकारा में अधिकारियों ने छापेमारी की। मंडल कारा से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला, जबकि दाउदनगर में मोबाइल और चार्जर बरामद किया गया। औरंगाबाद में प्रभारी एसडीओ अविनाश कुमार सिंह, एसडीपीओ अनूप कुमार ने छापेमारी की। दाउदनगर में एसडीओ अनुपम सिंह ने छापेमारी की। इस दौरान चार मोबाइल और चार्जर बरामद किया गया।

– गोपालगंज जिले के चनावे मंडल कारा में छापेमारी। एक बिना सिम का मोबाइल और एक पेन ड्राइव बरामद। डीएम व एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी।

– समस्तीपुर मंडल कारा में सुबह प्रशासन की टीम ने धावा बोल की गहन तलाशी। तलाशी में नहीं मिली कोई आपत्तिजनक सामग्री।

– दरभंगा मंडल कारा में छापेमारी, छापेमारी में डीडीसी तनय सुल्तानिया, सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद, सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता, पांच थानों के थानाध्यक्ष व पैरामिलिट्री फोर्स शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।

– हाजीपुर मंडल कारा में अहले सुबह छापेमारी, डीएम-एसपी, एसडीओ-एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी, कोई संदिग्ध वस्तुओं की नहीं हुई बरामदगी।

– छपरा मंडल कारा में डीएम व एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी, 3 मोबाइल  व 3 सिम बरामद। छापेमारी में सदर एसडीओ के अलावा नगर और भगवान बाजार की पुलिस भी रही शामिल

Leave a Reply

error: Content is protected !!