बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज सिपाही संख्या 2177 के नौ ठिकानों पर छापामारी
पटना जिला बल का भ्रष्ट सिपाही अपने पद का दुरुपयोग कर स्वयं एवं परिवारों के नाम पर करोड़ों की परिसंपत्ति अर्जित की
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
बिहार पुलिस का एक सिपाही करोड़पति निकला आर्थिक अपराध इकाई ने भ्रष्ट सिपाही के 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी में जुटी है। आर्थिक अपराध इकाई बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज सिपाही संख्या 2177 के ठिकानों पर छापामारी कर रही है
EOU की तरफ से जानकारी दी गई कि पटना जिला बल का भ्रष्ट सिपाही अपने पद का दुरुपयोग कर स्वयं एवं परिवारों के नाम पर करोड़ों की परिसंपत्ति अर्जित की है ।जो उनके लोक सेवक अवधि में प्राप्त आय से काफी अधिक है सत्यापन के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने केस दर्ज किया है इसके बाद 9 विशेष टीमों का गठन किया गया है सिपाही धीरज के 9 ठिकानों पर छापामारी आज सुबह से ही रेड किया जा रहा है
जिन जगहों पर छापामारी की जा रही है इस निम्न प्रकार से है
1.पटना के महावीर कॉलोनी बेवर जेल स्थित धीरज का आवास
2. भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में पैतृक आवास
3.अरवल में एनएच 139 अरोमा होटल के सामने अवस्थित मकान जो उसके भाई का है
4. आरा शहर में भाई सुरेंद्र सिंह के कृष्णा नगर स्थित चार मंजिला मकान
5. आरा शहर में ही 5 मंजिला मकान एक
6 भाई विजेंद्र कुमार विमल के आरा शहर स्थित कृष्णा नगर में
6. पांच मंजिला मकान
7. एक और भाई श्याम बिहारी सिंह का आरा स्थित मॉल आवासीय मकान
8.भतीजा धर्मेंद्र कुमार का आरा में आशुतोष ट्रेडर्स नाम की दुकान
तथा
9. एक और भाई सुरेंद्र कुमार सिंह के नारायणपुर आरा अवस्थित छड़ सीमेंट की दुकान एवं आवास शामिल है।
यह भी पढ़े
पुरुषों की सेहत के लिए फायदेमंद हैं यह चार चीजें.
दिखाया ऐसा डांस कि लोगों ने पूछा- आखिर क्या करना चाह रही हो?
24 साल के लड़के को 17 पोते-पोतियों वाली दादी से हुआ प्यार, की शादी; पढ़ें चौंकाने वाली लव स्टोरी
सगाई के बाद मंगेतर के साथ शारीरिक संबंध बनाए, ज्यादा ब्लीडिंग से युवती की मौत
19 साल की लड़की 61 साल के बॉयफ्रेंड को घर लेकर पहुंची, जाने फिर क्या हुआ