झारखंड में हवाला के लिंक तलाशने के लिए हुई छापेमारी, तैनात दिखी पुलिस.

झारखंड में हवाला के लिंक तलाशने के लिए हुई छापेमारी, तैनात दिखी पुलिस.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क

हवाला की रकम के लेन-देन की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस ने रांची, धनबाद और बोकारो समेत राज्य में कई जगहों पर व्यवसायियों के ठिकानों पर छापेमारी की। हालांकि, टीम को यहां कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी।

रांची में बड़े पैमाने पर हवाला कारोबार की सूचना मिलने के बाद एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कोतवाली एएसपी मुकेश लुनियात के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इसमें कई थानों की पुलिस शामिल थी। पुलिस ने सबसे पहले अपर बाजार के महावीर चौक स्थित एक ट्रैवल एजेंसी में छापेमारी की। पुलिस ने एजेंसी में रखे लेजर बुक समेत अन्य चीजों की जांच की। इसके बाद टीम गोपाल कॉम्प्लेक्स में भी एक ट्रेवल एजेंसी के दफ्तर में गई, लेकिन पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली।

रांची पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि शहर में अपराधी बड़ी रकम लेकर घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। दोपहर में शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम तैनात हो गई। हर क्षेत्र के थानेदार चेकिंग अभियान को लीड करने लगे। एक घंटे के दौरान अलग-अलग इलाकों में 500 से अधिक दोपहिया और चार पहिया वाहनों को पुलिस ने खंगाला गया। मगर पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस ने शहर के सभी एग्जिट प्वॉइंट को भी सील कर दिया। दरअसल, पुलिस को आशंका थी कि अपराधियों के पास रकम के साथ-साथ हथियार भी हो सकते हैं। यही वजह है कि रांची पुलिस के जवानों ने एक-एक वाहन की सघनता से तलाशी ली।

पहले भी हुई है छापेमारी

रांची पुलिस की टीम ने अपर बाजार स्थित श्री सिद्धि कपड़े की दुकान में बीते 16 फरवरी को छापामारी की थी, तब यहां के कर्मचारियों से हवाला कारोबार से जुड़े लिंक की जानकारी मिली थी। इसके अलावा गोपाल कॉम्प्लेक्स के पास एचपी चेंबर भवन के सेकेंड फ्लोर स्थित प्रतीक जैन के ठिकाने पर भी छापामारी की गई थी। बताया जा रहा है कि यहां ऑफिस से मोटी रकम के ट्रांजेक्शन से जुड़े कई दस्तावेज मिले थे। इसके अलावा ऑफिस के अंदर से दो नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद की गई थीं।

जानकारी के अनुसार, रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को यह सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बड़ी रकम लेकर शहर में प्रवेश कर चुके हैं। इस खबर के बाद रांची पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। रांची के कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सूचना दी गई थी कि राजधानी में एक बड़ी रकम किसी वाहन में रखकर लाई जा रही है। ऐसी सूचना मिलने के बाद वे लोग रांची में छापेमारी अभियान चला रहे हैं। हालांकि, शाम तक पैसे या हथियार की बरामदगी नहीं हो पाई थी।

दो दिन पहले हुई थी हत्या

रांची में दो दिन पहले हिनू चौक के पास एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस 10 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद से रांची पुलिस ज्यादे अलर्ट हो गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!