रेल सुविधाओं की मांगों को लेकर रेल संघर्ष समिति गठित, रेलवे प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप

रेल सुविधाओं की मांगों को लेकर रेल संघर्ष समिति गठित, रेलवे प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान शहर के सिसवन ढाला के समीप सारण प्रमंडल के उपभोक्ताओं की रेलवे प्रशासन द्वारा की जा रही उपेक्षा को लेकर रविवार को छपरा,सीवान व गोपालगंज के प्रबुद्ध नागरिकों की आवश्यक बैठक अरुण सिंह की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में रेल प्रशासन द्वारा सारण प्रमंडल की उपेक्षा किये जाने पर घोर आक्रोश व्यक्त किया गया।

 

बैठक में कहा गया कि स्थिति यह है कि राज्य की राजधानी पटना सीवान से करीब 130 किलोमीटर है व नागरिकों को पटना जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर सुविधाओं का घोर अभाव है।जबकि यहां से करोडों रुपये की आय रेलवे को होती है। सुविधाओं के लिए जगह- जगह नागरिकों द्वारा आवेदन दिये जाते रहे हैं।लेकिन संबंधित पदाधिकारियों ने उस पर ध्यान न देकर रद्दी की टोकरी में फेंक दिया। इन्हीं परिस्थितयों को लेकर विचारोपरांत रेल संघर्ष समिति का गठन किया गया।

रेल संघर्ष समिति का अध्यक्ष युगुल किशोर दुबे को,उपाध्यक्ष शिव नारायण बारी व एसरार अहमदअंसारी को, सचिव डॉ के एहतेशाम अहमद को ,संयुक्त सचिव-परमा चौधरी को व शशि कुमार को,कोषाध्यक्ष प्रो उपेन्द्र नाथ यादव को व संयोजक मार्कंडेय को मनोनीत किया गया।

वहीं कार्यकारणी सदस्य अरुण सिंह, रामनरेश सिंह,रामायण सिंह आदि को मनोनीत किया गया है। जबकि पांच स्थान रिक्त रखा गया है। बैठक में सर्वसम्मति से 12 सूत्री मांग पत्र पारित किया गया.इसमें 12530 लखनऊ- पाटलिपुत्र, 15114 लखनऊ-छपरा एवं 05242 फुलवरिया- सोनपुर का परिचालन  राजेन्द्र नगर टर्मिनल तक करने व सभी गाड़ियों का समय परिवर्तित कर कार्यालय अवधि के पूर्व राजेन्द्र नगर टर्मिनल तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाय । 04453 छपरा-मऊ का परिचालन वाराणसी तक किया जाय। सिसवन ढाला ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाय। अपनी मांगों को धार देने के लिए जन जागरण, हस्ताक्षर व धरना- प्रदर्शन अभियान का कार्यक्रम चलाने का भी निर्णय लिया गया ।

यह भी पढ़े

9 राज्यों से BJP के 18 राज्यसभा उम्मीदवार के कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी.

जिले में 30 मई को सर्वार्थ सिद्धि योग में मनेगी वट सावित्री व्रत

घर लौट रहे लोगो को अज्ञात वाहन ने कुचला‚ एक की मौत भाई सहित तीन घायल

पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग, एक अपराधी हुआ गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!