सिधवलिया रेलवे स्टेशन के नजदीक समपार फाटक 20 सी को रेलवे ने बंद कर दिया
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
रेलवे द्वारा सिधवलिया रेलवे स्टेशन के नजदीक समपार फाटक 20 सी को शुक्रवार को बंद कर दिया गया। समपार फाटक बंद करने पहुंचे रेल प्रशासन को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि समपार फाटक 20 सी सिधवलिया रेलवे स्टेशन से पूर्व कुछ दूरी पर अवस्थित है।
इस रास्ते से बुचेया गांव के लोगो का आना जाना होता है। इसके बंद हो जाने से एक तरफ जंहा ग्रामीणों के आवाजाही का रास्ता बंद हो गया वंही समपार फाटक के दूसरी तरफ के दर्जनों लोगों की खेती भी फाटक के दूसरी तरफ है ।
समपार फाटक के बंद हो जाने के कारण लोगो को खेती के लिए जाने में भी असुविधा होगी। ग्रामीणों के विरोध के वावजूद रेलवे प्रशासन द्वारा यह कहते हुए की इस सड़क से ग्रामीणों की आवाजाही नहीं होती है समपार फाटक को बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़े
बजरंग दल के सांगठनिक बैठक में रुदल गिरि बने संयोजक
आबकारी विभाग के दो सिपाहियों को ग्रामीणों ने लगाया वसूली का आरोप ,बनाया बंधक
समय रहते विभाग वेतन वृद्धि में हुई त्रुटि का निदान करे, अन्यथा होगा आंदोलन : सुजीत कुमार
परिवार नियोजन : सास, बहु व बेटी पखवाड़ा का किया गया आयोजन