चरिहारा गांव में बंद नहीं रेल ढाला, ग्रामीण चौपाल में महाराजगंज सांसद ने दी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव में रेल ढाला बंद नहीं होगा इसकी जानकारी महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने चरिहारा गांव में ग्रामीण चौपाल में ग्रामीणों के बीच बताया। चरिहारा गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर ग्रामीण रंजन कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण चौपाल आयोजित किया गया जिसमें महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पहुंच ग्रामीणों की समस्याओं को जाना और मामले में हर संभव समाधान कराने का भरोसा दिलाया।
मौके पर ग्रामीणों ने रेल ढाला बंद होने की बात बताई जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि रेल प्रशासन के तरफ से रेल ढाला बंद करने का आदेश जारी किया गया है जिस पर महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है जाती रेल ढाला बंद नहीं होगा वहीं उन्होंने बताया कि रेल ढाला पर ग्रामीणों के आने जाने के लिए अंडरपास बनाया जाएगा।
वही ग्रामीणों ने घोघाड़ी नदी पर पैदल आने जाने के लिए रेल पुल और अप्रोच सड़क की मांग की जिस पर उन्होंने तत्काल रेल महाप्रबंधक गोरखपुर से फोन पर बात कर मामले में संबंधित विभाग से जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, सुनील सिंह, पूर्व मुखिया ललन मांझी, अखिलेश राम, रवि रंजन सिंह मंटू, नंदन बाबा,शैलेश सिंह, भीम सिंह, विनय सिंह, मनीष कुमार, रोहित कुमार सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
कटिहार जिला के कदवा थाना क्षेत्र में कुल – 09.158 किलोग्राम गांजा के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार
गया में औरंगाबाद से बुलाकर शख्स को मारी गोली
फर्जी टीटीई बनकर ट्रेन में यात्रियों से उगाही करते हुए छात्र हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल
नि:शुल्क नि:संतानता निवारण शिविर का आयोजन