रेल पुलिस ने दो शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
ट्रेन में यात्रियों से करता था छिनतई, चोरी के कई मोबाइल बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ट्रेन से मोबाइल झपट्टा मारने वाले और नशा खुरानी गिरोह के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में ट्रेनए यात्रियों से झपट्टा मारने वाले गिरोह के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। साथ ही गुप्त सूचना के आधार पर एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी का चार मोबाइल भी बरामद किया गया है। उसके अन्य सहयोगियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ाया, जांच के दौरान भाग निकला ड्राइवर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
चरही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिना कागजात के कोयला ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा. कागजात मांगने पर ट्रक ड्राइवर कोई कागजात उपलब्ध नहीं करा पाया. जांच के दौरान ही ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.
जिसके बाद पुलिस ने ट्रक नंबर NL08B3928 के ड्राइवर, मालिक एवं अन्य के खिलाफ चरही थाना कांड संख्या 96/23 दिनांक 25/11/23 आईपीसी एवं अन्य सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद चरही में रात्रि गश्ती टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
जब ट्रक नंबर NL08B3928 को रूकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला. काफी मशक्कत के बाद पेट्रोल पंप के पास ट्रक को पकड़ा गया.
यह भी पढ़े
कालीचरण क्रीकेट अकादमी ने पूर्वांचल क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से हराया
रैट होल माइनिंग से ‘मिशन 41’ में मिली कामयाबी,कैसे?
बिजली की शार्ट सर्किट होने से एक झोपड़ी में लगी भीषण आग