रेल पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह का किया खुलासा:5 डकैतों को पकड़ा; स्पाइडरमैन की तरह करते थे चलती ट्रेन में बोगी चेंज

रेल पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह का किया खुलासा:5 डकैतों को पकड़ा; स्पाइडरमैन की तरह करते थे चलती ट्रेन में बोगी चेंज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

पटना रेल पुलिस ने 5 शातिर रेल डकैतों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर अंतर्राज्जीय गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस को सूचना मिली कि टेहटा रेलवे स्टेशन के पास कुछ अपराधी ट्रेन में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां से 5 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूट के कैश के साथ भारी मात्रा में लूट के गहने और अन्य कीमती सामान बरामद किया है।

पुलिस इनसे बाकी के साथियों के बारे में में पूछताछ कर रही है। दो बड़ी ट्रेन लूट की घटना में रहे हैं शामिल पटना रेल एसपी अमरितेंदु ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने ही 2022 में दुरंतो एक्स० लुट की घटना और मार्च 2024 में भगत की कोठी-कामख्या एक्स ट्रेन में हुई डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया।

एसआईटी ने पाया कि दोनों डकैती एक तरीके से ही की गई है। पुलिस इनकी तलाश कर ही रही थी कि 30 मई 2024 को गया मुगलसराय रेलखंड पर जाखिम स्टेशन के पास असनसोल-मुम्बई स्पेशल ट्रेन को ACP (दो कोच का जोड़ने वाली पाइप को अलग कर ट्रेन रोकना) कर यात्रियों का गले से सोने का चेन, पर्स, मोबाईल और अन्य समान झपटकर बदमाश ट्रेन से कुदकर भाग जाने की घटना हुई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।इसी क्रम में SIT को सूचना मिला कि टेहटा रेलवे स्टेशन के पास कुछ अपराधी जुटे हुए हैं। रेल पुलिस पटना ने घेराबंदी कर इन पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों में किया गया।

कुंदन कुमार पिता- रामनाथ राय, सा०-वरियारपुर, थाना-बख्तियारपुर, रितेन राज पिता-दिलीप चौधरी जहानाबाद, आकाश कुमार पिता अनुज साब, बख्तियारपुर पटना, विट्दु कुमार पिता- सतीश साह जहानाबाद एयर रौनक कुमार पिता- छोटे लाल सिंह, थाना-घनसर, जिला-धनबाद (झारखण्ड) शामिल हैं। इन लोगों ने अपना अपराध भी कबूल किया है। पिता की ट्रेनिंग ने बनाया शातिर ट्रेन लुटेरा इस गिरोह के पकड़े गए मास्टरमाइंड कुंदन का पिता रामनाथ भी बड़ा रेल लुटेरा रहा है। रामनाथ कई बार जेल जा चूका है। कुंदन ने बताया कि ट्रेन में लूट और छीनतई के सारे गुर अपने पिता से ही सीखा है।

फिलहाल रामनाथ फरार है। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है। रामनाथ पर फिलहाल बिहार झारखंड और यूपी में दर्जनों मामले ट्रेन में लूट और छीनतई के दर्ज हैं। कुंदन भी इस काम में रामनाथ का पूरा सपोर्ट रहता था स्पाइडमैन की तरह करते थे बोगी पार रेल एसपी से बताया कि पकड़े गए अपराधी काफी शातिर हैं। इन्होंने चलती ट्रेन में लूट और छीनतई कर एक बोगी से दूसरी बोगी में बाहर से स्पाइडर मैन की तरह चले जाते हैं। पहले ये अपराधी बोगी में चढ़ते हैं फिर लूट की घटना को और छीनतई की घटना को अंजाम देते थे।

इसी बीच कुंदन ट्रेन की खिड़की के सहारे चलती ट्रेन में दो बोगियों के बीच चला जाता था। काम पूरा होने पर कुंदन दोनों बोगियों को जोड़ने वाले पाइप को काट देता था, जिससे ट्रेन रुक जाती थी। और ये अपराधी फरार हो जाते थे।

स्मैक के लिए पैसा कम होने पर करते थे लूट रेल पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी स्मैक का सेवन करते हैं। ये दिन हमेशा इसी नशे में रहते है। इनका काम लूट और छीनतई जैसी घटना को अंजाम देते थे। और लूट का गहना कहीं बीच कर उस पैसे से स्मैक का सेवन करते थे। पैसा खत्म होने पर ये गैंग फिर से एक्टिव हो जाता था। बांटा हुआ था इनका इलाका पकड़े गए आरोपीयों ने बताया कि इस गैंग के सभी सदस्यों का इलाका बांटा हुआ था।

कोई दूसरे के इलाके में जा कर रेकी या अपराधिक घटना को अंजाम नही दे सकते थे। पूछ-ताछ के क्रम में सभी ने बताया कि हमलोग मुख्य रूप हो रेल यात्रियों को ही निशाना बनाते है। इनका कार्य क्षेत्र मोकामा-बरौनी रेलखंड, मोकामा-पटना रेलखंड, पटना-गया रेलखंड, गया-धनबाद रेलखंड और गया-डीडीयू रेलखंड है। धनबाद रेल मंडल क्षेत्र में रहने-सहने और सारा सपोर्ट रौनक कुमार देता था। वहीं गया-पटना रेलखंड में विट्दु कुमार सारी व्यवस्था करता था। लूट के पैसे से ये लोग मौज-मस्ती और नशा करते थे। पूरे गिरोह का संचालन कुंदन कुमार और आकाश कुमार करते थे।

यह भी पढ़े

NDA प्रत्याशी विजय लक्ष्मी के जीत पर रघुनाथपुर में उड़े गुलाल,समर्थको ने पटाखे फोड़ जताई खुशी

गौ मतदाताओं को आभार ज्ञापित करते हुए कोली शेट्टी ने खुद को बताया विजयी

डीप फेक के दौर में सार्वजनिक जागरूकता से ही बचेगा लोकतंत्र

चुनाव नतीजों से पहले मंत्री ने कस तंज?

Leave a Reply

error: Content is protected !!