रेल पुलिस ने ज्वेलरी से भरे बैग को लौटाया:भभुआ जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान छूट गया था, यात्री ने कहा- धन्यवाद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भभुआ जंक्शन से उड़ीसा के संबलपुर जा रहे यात्री का ट्रेन पकड़ने के दौरान भभुआ स्टेशन पर लाखों के ज्वेलरी से से बड़े ट्रॉली बैग छूट गया था। भभुआ रेल पुलिस जंक्शन पर अनाउंस किया कि जिस यात्री का ट्रॉली बैग छूट गया है वो आकर ले सकते हैं।
पीड़ित यात्री को जानकारी मिलते ही उड़ीसा संबलपुर से भभुआ जंक्शन पहुंचकर पीड़ित अपनी चाबी से ट्रॉली बैग चेक किया। बैग में रखे 80 हजार रुपए एक लाख के सोने और चांदी के ज्वेलरी को लौटाया गया है।
क्या बोले रेल एसपी
रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि ट्रेन चढ़ने के दौरान यात्री का ट्रॉली बैग छूट गया था, जिसे सही सलामत यात्री को लौटाया गया है। बैग में रखे ज्वेलरी और नगद रुपए छूट गए थे। इसके लिए दंपति ने रेल पुलिस को धन्यवाद दिया है।
आपको बता दें कि रेल पुलिस इन दिनों रेल में सफर कर रहे यात्रियों के समान मोबाइल समेत अन्य चीज चुराने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है। रेल पुलिस ने दर्जनों अपराधियों को पकड़ा और भारी मात्रा में समान भी बरामद किया है। इसके लिए अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़े
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हिंदुत्व के हित में आवाज उठाई थी।
मशरक की खबरें : विश्व ओलंपिक एवम वर्ल्ड हैंडबॉल डे पर प्रतियोगिता के साथ केक काट किया सेलिब्रेट