ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलवेकर्मी, इंजन और बोगी के बीच दबने से दर्दनाक मौत, बरौनी जंक्शन पर बड़ी लापरवाही
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर रेलवे की लापरवाही के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां 35 वर्षीय रेलवे कर्मी अमर कुमार राउत की मौत हो गई. यह घटना शनिवार की सुबह करीब 9 बजे प्लेटफार्म संख्या 5 पर हुई. बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन और बोगी को अलग करते वक्त शंटिंगमैन अमर कुमार राउत इंजन और बोगी के बीच फंसकर दब गए.घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
फिलहाल घटना के दो घंटे बाद शव को निकालकर प्लेटफार्म पर रखा गया है. मृतक रेलवे कर्मचारी की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय निवासी शंटिगमैन 35 वर्षीय अमर कुमार राउत के रूप में की गई है. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई थी. सभी पैसेंजर के उतर जाने के बाद ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के लिए इंजन बदला जाना था.इंजन को बदलने की प्रक्रिया करने के लिए शंटिगमैन अमर कुमार राउत इंजन और बोगी के बीच पहुंचकर कपलिंग खोल रहे थे.
इसी दौरान इंजन के बैक किए जाने पर वे दब गए, जिससे मौके पर ही अमर की मौत हो गई. इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने जब शोर किया तो ड्राइवर इंजन को आगे करने की बजाय उतरकर भाग गया. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया.जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और बरौनी रेलवे कॉलोनी में रह रहे मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजन और यूनियन के लोगों का आरोप है कि रेल इंजन और बोगी को अलग करने के लिए चार कर्मियों की जरूरत होती है, लेकिन यहां ड्राइवर और एक रेल कर्मी के सहारे यह कार्य कराया जा रहा था, जिस वजह से यह घटना हुई है.
सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है कि किस वजह से हादसा हुआ. रेलवे से कहां गलती हुई है. पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. आगे इस तरह का हादसा न हो, इसको लेकर गंभीरता बरती जाएगी. इसके साथ ही कर्मी की मौत के बाद जो रेलवे प्रावधान है, उसके तहत मुआवजा दिया जाएगा. मृतक ने पिता के निधन के बाद साल 2021 में अनुकंपा पर रेलवे में नौकरी ज्वाइन की थी.
यह भी पढ़े
कलश यात्रा के साथ हुआ पांच दिवसीय श्री शत चंडी महायज्ञ का शुभारंभ
लोकतंत्र में लाठी-गोली की भाषा गलत- शक्ति यादव
दारौंदा प्रखंड क्षेत्र में चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ हुआ संपन्न
RSS-भाजपा के लोग हिंदुस्तान को बांटते हैं- राहुल गांधी
यूपी की अब तक के खास खबरें- सपा कार्यालय में मनाया गया खजांची का जन्मदिन