रेलवे पब्लिक की संपत्ति, इसे साफ सुथरा रखना हमारा नैतिक दायित्व : नवीन जिंदल 

रेलवे पब्लिक की संपत्ति, इसे साफ सुथरा रखना हमारा नैतिक दायित्व : नवीन जिंदल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक,कुरुक्षेत्र

 

शताब्दी ट्रेन के जरिए दिल्ली का सफर करने से पहले सांसद नवीन जिंदल ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से की मुलाकात, लोगों द्वारा फेंके गए पॉलिथीन को खुद डस्टबिन में डाल दिया स्वच्छता का संदेश।

कुरुक्षेत्र 5 जुलाई : सांसद नवीन जिंदल ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्रियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्टेशन की सफाई व्यवस्था को चेक किया। सांसद ने यहां ट्रेन रुकने पर अंदर जाकर यात्रियों से उनकी बात भी सुनी कि वे किस तरह की सुविधा यहां चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन देश का सबसे साफ सुथरा स्वच्छ रेलवे स्टेशन हो। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को स्टेशन पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सांसद जिंदल ने प्लेटफार्म पर लोगों द्वारा फेंके गए गए पॉलिथीन को भी खुद उठाकर डस्टबिन में डाला।
उन्होंने यात्रियों को संदेश देते हुए कहा कि रेलवे उनकी अपनी संपत्ति है। इस साफ सुथरा रखना भी सभी की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत का जो सपना देखा है। उसे साकार करने में कुरुक्षेत्र को भी मदद करनी होगी। स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें। इसके साथ-साथ सांसद ने रेल यात्रियों की समस्याओं को भी नोट किया। अधिकतर यात्रियों ने रेलवे की सेवाओं पर संतुष्टि जाहिर की। सांसद जिंदल ने कहा कि वे समय-समय पर यहां का दौरा करते रहेंगे। इसके अलावा यदि किसी भी यात्री को कोई दिक्कत परेशानी है तो वह अपनी समस्या उन तक पहुंच सकता है। वह समाधान के लिए को प्रयास करेंगे। देर सायं को सांसद नवीन जिंदल अपना लोकसभा का दौरा पूरा करके शताब्दी ट्रेन के जरिए दिल्ली रवाना हो गए।

यह भी पढ़े

मवि जोगापुर में पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किये गये स्वामी विवेकानंद 

बंदूक के बट से मार कर सोने के चेन की लूट ; बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों को निदेशक अपर सचिव ने किया निरीक्षण

हरसंभव स्तर पर वृक्षारोपण की दरकार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!