बारिश से दुर्गा पूजा मेला पर पड़ा असर : श्रद्धालुओं की भीड़ हुई कम, दुकानदारों को सबसे ज्यादा नुकसान
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान का असर सीवान में भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही बिहार के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था।. सोमवार की दोपहर से शुरू हुई बूंदाबांदी मंगलवार को तेज हो गई।
हालांकि, अभी तक तूफान तो नहीं आया है। लेकिन बारिश ने दुर्गा पूजा में खलल जरूर डाला है। पंडालों की रौनक कम हो गई है तो वही इक्के दुक्के श्रद्धालु ही सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। बारिश के कारण सड़कों और पंडालों के आगे कीचड़मय हो गया है।
खेल खिलौने एवं नाश्ते की दुकान खासकर चाउमीन,बर्गर,छोला,समोसा,जलेबी लगाने वाले दुकानदारों में भी इसे लेकर मायूसी देखी जा रही है।
कोरोना काल से उभरने के बाद इस बार दुकानदारों को दशहरा पर्व के मौके पर अच्छी बिक्री व अच्छी आमदनी की उम्मीद थी।बारिश के चलते दशहरा मेला नही घूमने का मलाल नई नवेली दुल्हिनियो को ज्यादे सता रहा है.
यह भी पढ़े
आज के ही दिन संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में पहला संबोधन वाजपेयी जी ने दिया था
रघुनाथपुर:प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह ने जाकर झुकाया शीश
जब ‘अंडरगार्मेंट’ वाले बयान पर मचा था बवाल
पति जेल गया तो दूसरे से फंस गई, बेटे को पता चला तो……