बिहार में जारी भीषण गर्मी के बीच 19 जिलों में बारिश का अलर्ट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में पिछले 48 घन्टे से जारी प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. सूरज की तपिश और उमस से जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है. हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए राज्य के 19 जिलों में वज्रपात और तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के दक्षिण इलाके समेत कई जिलों में भीषण गर्मी की भी चेतावनी जारी की है.
जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका शामिल हैं. इन जिलों में वज्रपात गरज और तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट है.
यह भी पढ़े
जीजा को फंसाने के लिए साले ने रची थी फर्जी लूट की साजिश,कैसे?
होठों को चूमना, प्यार से छूना अप्राकृतिक अपराध नहीं’–बॉम्बे हाई कोर्ट.
‘अमृत सरोवर योजना’ से कैसे दूर होगी पेयजल का संकट और सूखे की समस्या?
छपरा की हाथी अपने मालिक के घर 2 साल बाद पहुंचा