बिहार में दोपहर बाद शुरू होगी बारिश, पटना समेत इन जिलों के लोग 5 दिनों तक रहें अलर्ट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में मौसम का रुख एक बार फिर बदलने वाला है. राज्य के कई जिलों में आने वाले दिनों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने वाली है. इसका असर आज दोपहर से राजधानी पटना सहित अन्य जिलों में देखने को मिलने का पूर्वानुमान है. आज दोपहर बाद से पटना में आंशिक बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. इसके बाद बारिश जैसी स्थिति बनने लगेगी.क्यों हो रही है बारिश पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव बताते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती तूफान के रुप में समुंद्र तल से औसत 3.1 किमी उपर उत्तर पाकिस्तान एवं आसपास के क्षेत्रों में मौजूद है.
इसका प्रभाव बिहार में विशेषकर उत्तर बिहार के जिलों में 20 फरवरी से देखा जा सकता है. आज दोपहर या शाम से आंशिक बादल देखने को मिल सकता है. 20 फरवरी से बारिश की शुरुआत हो जायेगी जो 23 फरवरी तक देखने को मिल सकती है. इस बीच मेघगर्जन और व्रजपात की भी संभावना है.तापमान का क्या है हालमौसम के इस बदलते अंदाज का असर तापमान पर भी देखने को मिल सकता है. अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 2-4°C की वृद्धि होने की संभावना है तत्पश्चात अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने का पूर्वानुमान है.
आज बिहार का अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.कैसा रहा पिछला 24 घंटापिछले 24 घंटों के दौरान बिहार का मौसम आमतौर पर शुष्क रहा. 18 फरवरी को दिन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.5°C मधुबनी में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम अधिकतम तापमान 25.2°C जिरादेई में दर्ज किया गया. रात की तापमान की बात करें तो सबसे कम न्यूनतम तापमान 8°C मोतीहारी में दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक न्यूनतम तापमान अगवानपुर और भोजपुर में 14.5°C दर्ज किया गया.
यह भी पढ़े
बैक में खाता खुलवाने गई युवती हुई गायब, युवती की मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी
अपराधियों ने बाजार से लौट रहे व्यक्ति को किया गोलियों से छलनी, मौके पर हुई मौत
बैक में खाता खुलवाने गई युवती हुई गायब, युवती की मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी
आर्केस्ट्रा में डांसर से विवाद, गुस्साए युवक ने की फायरिंग.दूल्हे के भाई को लगी गोली