रेनबो प्ले स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना 8वां वार्षिकोत्सव
नन्हे बच्चों के मंच प्रदर्शन को देखकर दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
दो से तीन वर्ष के बच्चों ने जब श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह के मंच पर माइम एक्टिंग, समूह नृत्य, एक्शन सांग, नाटक व गायन की प्रस्तुति दी तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों के सामंजस्य व अभिनय को देख उनमें आश्चर्य व उत्साह का मिलाजुला भाव परिलक्षित हुआ।
मौका था शहर के राहत रोड स्थित रेनबो प्ले स्कूल के आठवें वार्षिकोत्सव का। एक से बढ़कर एक संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ बच्चों ने समाज सुधार के पैगाम दिए। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम पर माइम एक्टिंग प्रस्तुत कर अपना हुनर साबित किया साथ ही शेपशिफ्टर कैरेक्टर में अपने प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को पुलिस, एंबुलेंस, सड़क संदेश, पर्यावरण, जल और विद्युत संरक्षण और व्यसन से बचाव आदि के संदेश भी दिए।
उन्होंने संगीतमय अभिनय के माध्यम से परीक्षा के दबाव को समझाया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सह प्राचार्य नकीब अहमद उर्फ छोटू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों को खेल-खेल में प्रशिक्षण व शिक्षा देने की तकनीक पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि बच्चों में क्रियाकलाप के माध्यम से सीखने की कला को विकसित करना और उन्हें प्रभावी ढंग से सिखाना महत्वपूर्ण बात है। इसके बाद बच्चे खुद ही सक्षम बन जाएंगे। बच्चों में सामाजिक भाईचारा, सहयोग की भावना , सद्व्यवहार और मेल – जोल का गुण उन्हें बेहतर और सफल इंसान बनाएगा।
कार्यक्रम की सफलता में राजीव कुमार डब्बु, विनीता कुमारी, सूफिया नसर, शारिक शमीम, रितु सोनी, इनायतुल्लाह खान, इतरत जहां, मुस्कान, बुशरा परवीन, शाइस्ता परवीन, आनिया, निधि गुप्ता, मुसर्रत, इशरत, फैजान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
यह भी पढ़े
जिला मुख्यालय में कैम्प लगा वेतन निर्धारण की किया मांग
बिहार में बदलाव चाहते है तो पहले अपने को बदलिए – मनोज भारती
फैलोशिप इन डाइबिटीज़ एंड बेस्ट डॉक्टर इन डायबिटीज अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. आशीष अनेजा
सिधवलिया की खबरें : रामजानकी सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ