अनुशासन के प्रति मूर्ति थे राज बल्लभ बाबू …. सांसद
सातवीं पुण्य तिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए राज बल्लभ बाबू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के कौड़िया गांव में बुधवार को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य और पूर्व जिला पार्षद राजबल्ल्भ सिंह की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इस मौके पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने स्व रजबल्लभ बाबू को समाज का प्रेरणा श्रोत बताया । उन्होंने कहा कि राजबल्लभ बाबू पूरी जिंदगी शिक्षा का अलख जगाते रहे । मेधावी, निर्धन छात्रों को उच्च शिक्षा की व्यवस्था अपने स्तर से कर एक मिशाल पेश की है ।
अन्य वक्ताओं ने स्व रजबल्लभ बाबू के त्याग , सच्चाई की चर्चा करते हुए कहा कि अनुशासन के पुजारी थे । खुद अनुशासित रहना तथा दूसरो को भी अनुशासित रहने के लिए प्रेरित करते थे ।
समारोह की अध्यक्षता कृष्णा तिवारी ने की । जबकि संचालन देवेन्द्र गुप्ता ने किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक हेम नारायण साह , सिवान नगर परिषद के पूर्व उप सभापति अनुराधा गुप्ता , पूर्व प्रमुख राज कुमारी देवी , पूर्व जिला पार्षद मेनका रमन , बनियापुर पूर्व प्रखंड प्रमुख बिरेंद्र ओझा , गोरियाकोठी पूर्व मुखिया अशोक सिंह , मुखिया मनोज सिंह , भाजपा जिला मंत्री अवधेश पांडेय , रामदेव विचार मंच के संयोजक अभिषेक सिंह, स्वर्गीय राजबल्लभ बाबू के पुत्र अमिताभ कुमार, शिक्षिका उमा देवी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : जजौली में सास ससुर की सेवा करने को लेकर हुई मारपीट में दो घायल
भगवती ग्रामदेवी स्थापना व अखंड अष्टयाम को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
पानापुर की खबरें: विद्युत विपत्र के सुधार हेतु कैंप का आयोजन
Raghunathpur: बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक, दिये कई दिशा निर्देश
Balia: ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ ने आचार्य चाणक्य के जन्मदिवस को विश्व ब्राह्मण दिवस के रुप में मनाया