पैसे के विवाद में हुई थी राजा की हत्या, छपरा में साथी अपराधियों ने सीने और सर में मारी थी गोली, 2 लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के जसोसती पोखरा के पास घटित राजा हत्याकांड में पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध कारोबार में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद में अपराधियों ने राजा चौधरी को गोली मारकर हत्या की थी।
सदर एसडीपीओ राज किशोर सिंह ने प्रेसवार्ता कर कहा कि दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है,आरोपियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुलदीप नगर निवासी गुड्डू कुमार पिता राज कुमार चौधरी और डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी अनूप कुमार पिता संजय श्रीवास्तव के रूप में हुई है।
सभी आरोपी एक साथ मिलकर स्मैक, चरस सहित अन्य नशीली पदार्थ का व्यापार करते थे,एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना के बाद सारण एसपी ने एसआईटी का गठन किया था। इसके बाद टेक्निकल अनुसंधान करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इसके साथ ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।सभी आरोपी मृतक राजा के दोस्त है। जो कि शुक्रवार की रात दो बाइक पर सोनपुर मेला जा रहे थे। इस दौरान साजिश के तहत जसोसती पोखरा के पास गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद आरोपी गुड्डू ने राजा के परिजनों को फोन करके सड़क दुर्घटना की बात बताई थी।पकड़े गए सभी आरोपियों पर अलग अलग थाना में प्राथमिकी दर्ज है। साथ ही मृतक राजा पर पर अलग अलग थाना में दर्जनों मुकदमा दर्ज है। अपराधियों ने राजा चौधरी के चेहरे और सीने में छह गोली मारी थी। इसके बाद परिजनों ने गड़खा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़े
60 लाख रूपए का 800 ग्राम सोना जब्त, बक्सर में पुलिस ने रेलवे के कर्मचारी को पकड़ा
27 दिसंबर को छपरा में जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन होगी
शादी से नाराज परिजनों की नाराजगी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या
51 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना को लेकर निकलेगी कलश शोभायात्रा
पल्स पोलियों अभियान: सदर प्रखंड के पुरैना गांव में बच्चों को पोलियों ड्रॉप पिलाकर हुआ शुभारंभ
सिसवन की खबरें : पैक्स चुनाव को लेकर 22 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में हरिहरपुर लालगढ़ की अनामिका कुमारी का चयन
सिधवलिया की खबरें : 15 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार