आखिरकार सात जन्मों के लिए राजन की हुई पिंकी
चाकूबाजी की घटना के बाद मंडप से भाग गया था राजन
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
कहते है जोड़ियां ऊपरवाले द्वारा बनायी जाती हैं .लाख झंझावातों के बावजूद दो दिलो का मिलन होके ही रहता है .ऐसा ही नजारा रविवार को प्रखंड के बसतपुर गांव में देखने को मिला जहां तीन दिन पहले राजन एवं पिंकी की अधूरी रह गयी शादी सम्पन्न हुई एवं दोनो जन्म जन्मांतर तक साथ रहने के वादे के साथ परिणय सूत्र में बंध गये .मालूम हो कि गुरुवार की रात बेलौर गांव निवासी राम अयोध्या बैठा के पुत्र राजन बैठा की शादी बसतपुर गांव निवासी वकील बैठा की पुत्री पिंकी के साथ होनेवाली थी
.निर्धारित तिथि को द्वारपूजा एवं कन्यानिरीक्षण के बाद दूल्हा बना राजन मंडप में पहुँच शादी की रस्म निभा रहा था .इसी दौरान नाच देखने को लेकर जनवासे में हुई चाकूबाजी में राजन के दो भाई मुकेश बैठा एवं बुलेट बैठा घायल हो गए थे जिसकी खबर सुन राजन अधूरी शादी छोड़कर मंडप से भाग खड़ा हुआ था . इस मामले में जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ज्ञानती देवी ,जदयू नेता बिगन महतो एवं बेलौर पंचायत के पूर्व मुखिया धर्मनाथ प्रसाद के समाजसेवी पुत्र ओमप्रकाश प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने पहल की जिस कारण दोनों रविवार को परिणय सूत्र में बंध गये .रविवार की दोपहर उपस्थित गणमान्य लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद देकर विदा किया
यह भी पढ़े
भारत की वो एथलीट, जिसकी जिंदगी 250 रुपयों ने बदल दी,कौन है वह?
‘खेला होबे’ के बाद ‘दीदी एबार, दिल्ली चलो’ नारा, ‘मिशन 2024’ पर TMC.
कोरोना प्रबंधन के ‘औरैया मॉडल’ की हुई सराहना,DM हुये सम्मानित.
उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में नहीं हुआ दर निर्धारण