राजन जी महाराज  का सीवान गांधी मैदान में होगा  श्रीराम कथा

राजन जी महाराज  का सीवान गांधी मैदान में होगा  श्रीराम कथा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अगामी 02 मई से 10 मई 2023 तक होगा श्रीरामकथा

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान शहर के गौशाला रोड स्थित श्री साई मल्‍टीस्‍पेशलिटी हॉस्‍पीटल में रविवार को डा0 रामेश्‍वर कुमार की अध्‍यक्षता में सनातन संस्‍कृति न्‍यास सीवान द्वारा आयोजित राजन जी महाराज के श्रीरामकथा के सफल आयोजन के लिए नगर के प्रबुद्ध जनों की बैठक हुई। बैठक में  जिले के स्‍थापना के पचास वर्ष पूरा होने पर राजन जी महाराज के नौ दिवसीय संगीतमय श्रीरामकथा अगामी 02 मई से 10 मई 2023 को कराने का सर्व सम्‍मति से निर्णय लिया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन सम‍िति की गठन करने का निर्णय लिया गया। जिसमें शहर के विभिनन्‍न वर्ग के लोगों को शामिल करने की सहमति बनी।  उक्‍त कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सनातन संस्‍कृति न्‍यास सीवान के द्वारा एक ग्रंथ का प्रकाशन कराया जाएगा जिसमें जिले के ऐतिहासिक व प्रमुख मठ, मंदिरों, साधु,संतों का सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में उनकी भूमिका का वर्णन होगा।

बैठक में सर्वसम्‍मति से  कार्यक्रम का संयोजक जादूगर विजय को तथा सह संयोजक दवा व्‍यवसायी विजय प्रसाद एवं डा0 राकेश कुमार तिवारी को बनाया गया।  बैठक में  उपस्थित लोगों ने निर्णय लिया कि  आयोजन समिति की गठन पंद्रह दिन के अंदर कर लिया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए डा0 रामेश्‍वर कुमार ने कहा कि श्रीराम किसी किसी एक जाति व धर्म के लिए नहीं है, बल्कि वे पूरे मानव समाज के लिए है। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान समय में श्रीराम का आदर्श आज हर जाति, वर्ग, धर्म के परिवार में होना चाहिए तभी परिवार के सभी  सदस्‍यआपस में मिलजुलकर एक साथ रह पांएगे।

डा0 श्री सिंह ने सीवान नगर सहित जिले के बुद्धिजीवियों, समाजिक कार्यकर्ताओं, व्‍यवसायियों, उद्योगपतियों, जिले वासियों से श्रीरामकथा के सफल आयोजन के लिए तन, मन, धन से सहयोग करने का अपील किया। उन्‍होंने कहा कि श्रीरामभक्‍त व राजन जी महाराज के कथा प्रेमी मुझसे या संयोजक से मिलकर आयोजन समिति में अपनी सहभागिता कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि कोई भी व्‍यक्ति सनातन संस्‍कृति न्‍यासस सीवान के मोबाईल नंबर 7903725947 पर संपर्क कर कार्यक्रम व आयोजन समिति के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

बैठक में रंगनाथ उपाध्‍याय, प्रेमशंकर सिंह,  राजीव रंजन राजू, जादूगर विजय, सुनील कुमार, विजय प्रसाद, डा0 विजय कुमार पांडेय, ठाकुर पवन सिंह, मुन्‍ना कुमार प्रधान, डा0 एहतेशाम, नंद कुमार द्विवेदी, राजेश पांडेय, डा0 राकेश कुमार तिवारी,  आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

कानपुर सिपाही के हत्या के तार मशरक एवं सीमावर्ती बसंतपुर सिवान से जुड़े 

विश्‍व पर्यावरण दिवस पर डीएवी स्‍नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटसों ने किया पौधारोपण

पत्रकार को हुआ पितृशोक, श्रद्धांजलि के लिए लगा लोगो का तांता

तार के पेड़ से गिरने के बाद एक पासी की हुई मौत,गांव में मंचा हाहाकार,

आर्मी जवान के घर से चोरी गयी पिस्टल-गोली बरामद, कांड का हुआ खुलासा,तीन गिरफ्तार

वृद्ध ब्यक्ति के हत्या मामले के नामजद दो अभुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर छपरा जेल भेजा 

सारण तटबंध पर पलटने से बचा यात्री बस 

Leave a Reply

error: Content is protected !!