Rajasthan Royals Become No 1 Team Of IPL 2023 Latest Points Table Update CSK Lost 1st Place

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार रात चेन्नई सुपर किंग्स पर धमाकेदार जीत दर्ज कर आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल कर लिया है। आरआर की यह 8वें मुकाबले में 5वीं जीत है और वह 10 प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके को इस हार से भारी नुकसान हुआ है। चेन्नई पहले से सीधा तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। सीएसके के अलावा गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के भी 10-10 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से राजस्थान पहले तो गुजरात दूसरे पायदान पर हैं। आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में इन टीमों के अलावा केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।

अपने खिलाड़ी की गलती पर एमएस धोनी ने खोया आपा, गेंदबाज ने पकड़ लिया सिर

आरआर बनाम सीएसके मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर थी, वहीं राजस्थान रॉयल्स तीसरे पायदान पर थी। मगर आरआर ने इस मैच में सीएसके को 32 रनों से पटखनी देकर पहला पायदान हासिल किया। राजस्थान की इस जीत के बाद टीम का नेट रन रेट +0.939 का है, जबकि हार का मुंह देखने वाली चेन्नई का +0.376 का रह गया है।

मधुशंका और मेंडिस के दोहरे शतक से श्रीलंका ने आयरलैंड पर शिकंजा कसा, गॉल पर बनाया सर्वोच्च स्कोर

आईपीएल 2023 लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल

कैसा रहा राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच?

IPL 2023 : सेल्फी लेने के दौरान फोन पर आया कॉल, संजू सैमसन के जवाब ने जीता फैंस का दिल

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 77 रनों की तूफानी पारी के दम पर टीम 202 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। इस स्कोर का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 ही रन बना पाई। चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने अर्धशतक जड़ा, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 रनों की पारी खेली। वहीं राजस्थान के लिए एडम जैंपा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। आरआर की जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल ही रहे, जिन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!