Rajasthan Royals pacer Trent Boult completes 100 wickets in IPL Boult achieve milestone by dismissing Virat Kohli

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आईपीएल 2023 में जबर्दस्त फॉर्म में हैं। जारी सीजन में एक मैच (पंजाब किंग्स) को छोड़ दे तो बोल्ट ने हर मैच में विकेट चटकाए हैं। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच के दौरान ट्रेंट बोल्ट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पहली ही गेंद पर आउट करके ये उपलब्धि हासिल की। 

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट जारी सीजन में 9 विकेट ले चुके हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के 32वें मुकाबले में उन्होंने आईपीएल के इतिहास में पहली बार विराट कोहली को आउट किया। इसी के साथ आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट 22वें गेंदबाज भी बन गए हैं। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो के नाम है, जिन्होंने 161 मैच में 183 विकेट लिए हैं। हालांकि जारी सीजन में युजवेंद्र चहल उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। चहल ने 138 मैच में 178 विकेट झटक लिए हैं और उन्हें आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए सिर्फ 6 विकेट की दरकरार है। 

मैच की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए महज 66 गेंद पर 127 रन की साझेदारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मुकाबले में रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नौ विकेट पर 189 रन बनाये। 

मैक्सवेल ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए 44 गेंद में 77 रन की पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के लगाये। डु प्लेसी ने उनका अच्छे से साथ देते हुए 39 गेंद में 62 रन की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। यह दोनों जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन साझेदारी टूटने के बाद आरसीबी के बल्लेबाज आखिरी पांच ओवर में सिर्फ 33 रन ही बना सके। 

तकनीकी तौर पर सचिन सर्वश्रेष्ठ, विराट की तुलना के लिए करें इंतजार; जानिए दिग्गज रिकी पोंटिंग ने ऐसा क्यों कहा?

राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली। चहल किफायती रहे और उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 28 रन खर्च किये। आरसीबी के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!