ऐप पर पढ़ें
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार से सबसे ज्यादा दुखी होंगे। जयपुर में खेले गए मैच में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट चटकाए थे। लेकिन उनका ये दमदार प्रदर्शन भी टीम को हार से नहीं बचा पाया। हैदराबाद ने आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मैच में राजस्थान को 4 विकेट से हराया।
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल सबसे दुखी खिलाड़ी होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में चहल ने 29 रन देकर चार विकेट लिए। इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
हरभजन ने कहा, ”युजवेंद्र चहल सबसे दुखी होंगे, क्योंकि उन्होंने 4 विकेट लिए। चार विकेट लेने के बाद भी अगर आपकी टीम मैच नहीं जीते, तब इसे पचा पाना मुश्किल है। सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बड़ी टीम को हराया और इसलिए इस फॉर्मेट में कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है। संजू सैमसन की टीम के लिए आगे और भी चुनौतियां हैं।”
उन्होंने आगे कहा, ”नीचे आकर ग्लेन फिलिप ने 7 गेंद में 25 की पारी खेली, जिसने मैच का पासा पलट दिया। मुझे लगता है कि ये 75 रन के बराबर था। उन्होंने अपनी टीम को वापसी का एक मौका दिया। वो तीन छक्के काफी सही समय पर आए।”
IPL 2023 : रवि शास्त्री ने मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के पीछे की वजह बताई, कप्तान रोहित शर्मा को बनाया विलेन
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा का नोबॉल करना भारी पड़, जिससे टीम ने लगभग जीती हुई बाजी चार विकेट से गंवा दी। सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 और फिर आखिरी गेंद पर पांच रन की जरूरत थी और गेंद संदीप शर्मा के हाथों पर थी। क्रीज पर खड़े अब्दुल समद का शॉट सीधे जोस बटलर के हाथों में जाते ही राजस्थान ने जश्न मनाना शुरू किया ही था कि नोबॉल का साइरन बज गया। अगली गेंद पर समद ने छक्का लगाकर टीम को यादगार जीत दिला दी।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट 214 रन बनाए लेकिन सनराइजर्स ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले को छह विकेट पर 217 रन बनाकर 10 मैचों में चौथी जीत दर्ज की।