137वें जयंती पर याद किए गए राजेंद्र बाबू।
श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा, सिवान
सिवान शहर स्थित डी वी एम पब्लिक स्कूल में देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर पूरे विद्यालय परिवार के तरफ से श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खुद स्कूल के प्राचार्य डा. अभिषेक शुक्ला ने किया। इस मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने राजेंद्र बाबू की तस्वीर पर पुष्पांजजी अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. शुक्ला ने राजेंद्र बाबू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजेंद्र बाबू अपने बाल्यकाल से ही काफी प्रतिभावान थे। उनके बारे में यह भी बताया जाता है कि एकबार परीक्षक उनके उतरपुस्तिक को जांचते हुए ये बात तक लिख दिए की परीक्षार्थी मुझसे भी ज्यादा ज्ञानवान है। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक अभिषेक सिंह ने बच्चो को बताया कि राजेंद्र बाबू के जीवन से आप सभी को शिक्षा लेनी चाहिए। यह सीखना चाहिए की उस समय की सीमित संसाधनों के बावजूद राजेंद्र बाबू खुद को कैसे अनुकूलित कर लिए।
शिक्षक एम के झा ने भी सिवान की धरती को नमन करते हुए कहा कि राजेंद्र बाबू जैसे व्यक्तित्व को जन्म देने के लिए सिवान की धरती सदा ही पूजनीय रहेगी और इतिहास में सिवान का नाम हमेशा स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जायेगा।
इस अवसर पर शिक्षक राजू कुमार और शिक्षिका सरोज पाठक और अनुपमा ने भी अपने वक्तव्य से बच्चो का ज्ञानवर्धन किए।