एम्बुलेंस परिचालन के सवाल को लेकर दी हुई अपनी टिप्पणी पर सारण की जनता से माफी मांगे राजीव प्रताप रूडी : अमित नयन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार )
आएआईएसएफ सारण जिला सचिव अमित नयन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज हिंदुस्तान कोविड महामारी जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है, के दौर से गुजर रहा है।जिससे निजात के लिए सत्ता पक्ष एवं विपक्ष को मिलजुल कर इस विपदा से निकलने का रुख अख्तियार करने की आवश्यकता है।इसी बीच उन्होंने बीते शाम की एक घटना की ओर इशारा करते हुए कहा कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी के अमनौर स्थित पैतृक मकान के पास 60 से 70 एंबुलेंस के खड़े होने पर सवाल करने वाले पप्पू यादव के जवाब में माननीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के उत्तर पर हैरानी जताते हुए अमित नयन ने कहा कि माननीय सांसद का यह कथन की चालकों की कमी के कारण इन सभी एंबुलेंस का परिचालन फिलहाल अवरुद्ध है ,के जवाब पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि कैसे कोई जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों से इस तरह से भाग सकता है? यह बेहद ही शर्मसार करने वाली बात है।आज देश में कोविड के बढ़ते संक्रमण के कारण बेड, ऑक्सीजन, दवाओं, प्लाज्मा इत्यादि की आवश्यकता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, उसी बीच एंबुलेंस भी नदारद हो जाए ऐसी परिस्थिति में लोग अपनी सांसों को बचाने के लिए कितना संघर्ष कर पाएंगे? माननीय सांसद की मानवीय संवेदना पर भी संदेह उत्पन्न हो रहा है।सारण सांसद रूडी जी को अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से माफी मांगनी चाहिए की वह उनके जनादेश का धड़ल्ले से मजाक उड़ा रहे हैं। उनके प्राणों के साथ खेल रहे हैं।अगर स्थानीय सांसद आम जनता से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं साथ हीं साथ शीघ्र ही इन खड़ी एंबुलेंसों का परिचालन शुरू नहीं करते हैं तो ,हम जिला न्यायालय में माननीय सांसद के खिलाफ कार्रवाई के लिए जाने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
यह भी पढ़े
पिता की मौत, मां जेल में, मौसी ने किया नाबालिग भांजी की अस्मत का सौदा, मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि