राजलक्ष्मी मेटरनिटी सेंटर का हुआ उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के तरवारा रोड पेट्रोल पंप के समीप आर एस हॉस्पिटल में राज लक्ष्मी मेटरनिटी सेंटर का विधिवत उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश राम, डॉ सुजीत कुमार सिंह, रामेश्वर यादव आदि ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के डॉ सुधा रंजन ने दर्जनों मरीजों को नि:शुल्क इलाज किया।
वहीं डॉ सुधा रंजन ने कहा कि यहां पर विभिन्न तरह के रोगियों का इलाज किया जाएगा। जिसमें नॉर्मल डिलीवरी के साथ ही बांझपन और लिकोरिया का सफल इलाज मेटरनिटी सेंटर में किया जाएगा।जिसमें सीवान के जाने-माने डॉक्टर राजीव कुमार रंजन भी समय-समय पर सहयोग करेंगे।
डॉ सुधा रंजन ने कहा कि मेरे यहां गरीब मरीजों का कम खर्च में बेहतर इलाज किया जाएगा। मौके पर उपस्थित डॉ सुजीत कुमार सिंह, डॉ गुड्डू यादव,कुमार डॉ शरद चौधरी, डॉ नूरूल हक, डॉ विनोद कुमार, डॉ मामून याहिया, डॉ प्रेमप्रकाश कुमार,डॉ जयराम यादव, रामेश्वर यादव, अजय यादव, लड्डू यादव, इम्तियाज अहमद धर्मेंद्र कुमार, अमरेंद्र प्रसाद, ललन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
एसडीओ और एसडीपीओ ने माँ की रसोई कार्यक्रम का किया शुरुआत
चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा और भारत पर इसके प्रभाव।
भेल्दी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा
रूस और चीन के बीच सुदृढ़ हो रहे गठबंधन का भारत की विदेश नीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?