प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ के अध्यक्ष बनें राजू

प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ के अध्यक्ष बनें राजू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow


उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनहां में बैठक कर प्रखंड इकाई का किया गया गठन


200 से अधिक शिक्षकों ने चुनाव प्रक्रिया में लिया भाग

सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का किया गया चयन

अरविन्द रजक पंचदेवरी, श्री नारद मीडिया। प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ के बैनर तले गुरुवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनहां में बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने किया । इस दौरान पंचदेवरी इकाई का गठन भी किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से पंचदेवरी प्रखंड के अध्यक्ष पद के लिए राजू चौधरी, उपाध्यक्ष के लिए मैनेजर राम , संतोष कुमार सिंह , सचिव पद के लिए उपेंद्र कुमार गुप्ता व जवाहर राम , महासचिव पद के लिए विनोद कुमार सिंह व विनोद कुमार , कोषाध्यक्ष पद के लिए अब्दुल कलाम , मीडिया प्रभारी के लिए जनार्दन ओझा , प्रखंड संगठन संरक्षक पद के लिए खुर्शीद आलम, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जयदीप पांडेय, शैलेश कुमार, राधेश्याम राम , रघुनंदन भगत , मनोज कुमार राम , मोहम्मद समीउल्लाह को सर्वसम्मति से चुना गया । इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन एवं महासचिव आनंद मिश्रा के नेतृत्व में संघ पूरे राज्य में काम कर रहा है । उन्होंने कहा कि गोपालगंज जिले के विभिन्न प्रखंडो में शिक्षा माफियाओं का दबदबा बना हुआ है । ये शिक्षा माफिया बिना घुस लिए शिक्षकों के कार्य को आगे नए बढ़ाते हैं । यह संघ ऐसे लोगों को जड़ से मिटाने का काम करता है। प्रदेश उपाध्यक्ष नरगिस नाज ने बिहार सरकार पर तंज करते हुए कहा कि शिक्षकों की उम्र पढ़ाते पढ़ाते आधे से अधिक ढल गई है । ऐसे में बिहार सरकार बीपीएससी से परीक्षा लेने लेने के बात करती है । जो की घोर निंदनीय है । इसके लिए शिक्षक संघ एकजुट होकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा । मौके पर फुलवरिया प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश राम, अमरेंद्र राय , नूर आलम, मधुसूदन मिश्र, जगदीश यादव, कमरे आलम सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!