आठवीं बार प्रदेश उपाध्यक्ष बने राजू भैया

आठवीं बार प्रदेश उपाध्यक्ष बने राजू भैया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

सर्वसम्मति से हुआ मनोनयन, प्रदेश अध्यक्ष ने की घोषणा

श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी  (यूपी)

बाराबंकी  जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता पंडित कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया को हिंदी पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का आठवीं बार वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया है। इसकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद मिश्रा जी के द्वारा की गई है।

जानकारी के मुताबिक हिंदी पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक में संरक्षक मंडल की मौजूदगी में आज कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। श्री भैया वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में अपने पद का निर्वहन करेंगे। इस जानकारी के मिलने के बाद राजू भैया ने प्रदेश अध्यक्ष अरविंद मिश्रा,प्रमुख महासचिव संतोष तिवारी सहित पूरे संगठन के लोगों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि मैं पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करता रहूं और अपने पद का सही ढंग से निर्वहन कर सकूं।

संगठन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने की सूचना मिलने पर पत्रकार सूर्य प्रताप सिंह ,बृजेश मिश्रा ,मनीष ठाकुर, आशीष अवस्थी ,पाटेश्वरी प्रसाद, अमर बहादुर सिंह, अजय तिवारी, अखिलेश मिश्रा, विनीत कुमार मिश्र ,हसीब हिंदुस्तानी, दुखहरण यादव आदि तमाम पत्रकारों ने राजू भैया को बधाई दी है।

 

आज जनपद बाराबंकी के ग्राम तासीपुर रामसनेही घाट के प्राथमिक विद्यालय में जे.बी.एस. हॉस्पिटल मालिनपुर बाराबंकी द्वारा क्षेत्रीय जनमानस के उत्तम स्वास्थ्य हेतु निःशुल्क स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श व दवाएं प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान तासीपुर श्री अमर सिंह यादव जी रहे तथा कैंप में हॉस्पिटल के सम्मानित डॉक्टर व पूर्व सी.एम.ओ. डॉक्टर के.बी. सिंह जी, डॉ० महेश मिश्रा जी हॉस्पिटल के निदेशक श्री आकाश सिंह जी, अध्यापक व समाजसेवी श्री अजय कृष्ण गुप्ता जी, प्रशासक श्री रामकिशोर वर्मा जी, श्री श्रवण कुमार जी, श्रीमती शावित्री देवी जी व अन्य सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

यह भी पढे़

‘BJP के सामने न हमने कभी घुटने टेके, न ही मेरा परिवार कभी नतमस्तक होगा’, ED की छापेमारी पर बोले लालू यादव

शंकराचार्य जी का हुआ काशी में शुभागमन

कई घंटे जाम से जूझता रहा बड़हरिया, परेशान रहे लोग

बड़हरिया धूमधाम से मनायी गयी होली, रंगों में सराबोर हुए लोग

Leave a Reply

error: Content is protected !!