राकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने दस साल मुखिया रहे गोपाल सिंह को हजारों वोटों से हराया
जनता से मिले अपार जनसमर्थन को संजो को रखने का भरपूर प्रयास करूंगा:मुखिया मुन्ना सिंह
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार पंचायत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना की नल-जल,सोख्ता, नली-गली व शिक्षक नियोजन में धांधली की शिकायत दो टर्म (2006 से 2011 और 2016 से 2021) में दस साल रहे मुखिया रहे गोपाल सिंह की कार्यकाल को पंजवार की जनता ने एकदम से नकार दिया है.तभी तो राकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने 1320 वोट के मुकाबले 2358 वोट हासिल कर करीब 1038 वोटो से पराजित कर प्रखण्ड सहित जिले में सर्वाधिक मतों से मुखिया का चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाया है।
श्रीनारद मीडिया से बातचीत के क्रम में नवनिर्वाचित मुखिया मुन्ना सिंह ने कहा कि जनता से मिले अपार जनसमर्थन को संजो कर रखने व जनता के विश्वास पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा।
मालूम हो कि नवनिर्वाचित मुखिया मुन्ना सिंह के परिवार में लगभग 30 सालों तक बच्चु सिंह मुखिया रहे है।श्रीनारद मीडिया के माध्यम से मुखिया ने पंचायत की जनता को जीत की ढेर सारी बधाइयां दी हैं।
यह भी पढ़े
28 नवम्बर ? महान समाजसेवी ‘ज्योतिबा फुले’ के पुण्यतिथि पर विशेष
फलदान कार्यक्रम में पौधा लगाकर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
गर्लफ्रेंड को लेकर भागने के आरोप में पहुंचा जेल, मिली बेल तो हो गया जिंदगी से खेल
डेटा प्रोटेक्शन बिल: क्या बदलाव करना चाहती है सरकार?