राकेश टिकैत बिहार में करेंगे किसान जन आक्रोश सभा, नीतीश सरकार की बढ़ेगी टेंशन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
खगड़िया: किसान नेता राकेश टिकैत अब बिहार आने वाले हैं। उनके बिहार आने से नीतीश कुमार की टेंशन जरूर बढ़ेगी। राकेश टिकैत 21 जनवरी को खगड़िया जिले में किसान जन आक्रोश सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा को लेकर शुक्रवार को किसान नेताओं ने बेलदौर बाजार स्थित सामुदायिक भवन में बैठक की। बैठक में सभा को लेकर रणनीति तैयार की गई।
बैठक में बिहार किसान मंच के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि राकेश टिकैत की सभा में बड़ी संख्या में किसान भाग लेंगे। इस सभा में किसान अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत की सभा से बिहार सरकार की नीतियों पर सवाल उठेंगे।
बैठक में किसान नेता राकेश टुडू ने कहा कि राकेश टिकैत की सभा एक ऐतिहासिक सभा होगी। इस सभा में बिहार के सभी जिलों से किसान भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत की सभा से बिहार में किसान आंदोलन को नई दिशा मिलेगी।
बैठक में किसान नेता सुधाकर सिंह ने कहा कि राकेश टिकैत की सभा से बिहार सरकार को किसान विरोधी नीतियों पर वापस जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत की सभा से बिहार में किसान आंदोलन को नई ताकत मिलेगी।
राकेश टिकैत की सभा से नीतीश कुमार की सरकार की टेंशन जरूर बढ़ेगी। राकेश टिकैत के बिहार आने से बिहार में किसान आंदोलन तेज होने की संभावना है।