*काशी विश्वनाथ को बांधी गई राखी, सावन पूर्णिमा पर मंगला आरती में उमड़े श्रद्धालु*
*श्रीनारद मीडिया सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / बाबा दरबार में मंगला आरती के दौरान आम दिनों के मुकाबले बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंगला आरती के बाद बाबा का झांकी दर्शन द्वार आम भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। श्रावण पूर्णिमा के मौके पर बाबा का झूलनोत्सव शृंगार किया जाएगा।वाराणसी में रक्षाबंधन के त्योहार का उल्लास घर-घर छाया है। सनातन धर्म में भाई-बहन के प्रेम और विश्वास के पर्व रक्षाबंधन पर सबसे पहले सुबह छह बजे काशीपुराधिपति बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ को मंदिर के अर्चकों ने राखी बांधी। इसके बाद काशी में बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधनी शुरू की। श्रावण पूर्णिमा पर बाबा दरबार में मंगला आरती के दौरान करीब दो सौ लोग जुटे थे। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बाबा दरबार में मंगला आरती के दौरान आम दिनों के मुकाबले बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंगला आरती के बाद बाबा का झांकी दर्शन द्वार आम भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया।