पोलियो अभियान में जागरूकता को ले, रैली निकाली गयी
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के बसन्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों,
कर्मियों, ए एनएम, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी
केन्द्र के सेविकाओं द्वारा 27 जून से 1 जुलाई
तक 5 दिवसीय पोलियो अभियान कोसफ़लता
को लेकर शनिवार के शनम जागरुकता रैली
निकाली गई । रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से
स्टेट हाई वे 73 से शांति मोड़, होते यादव मोड़,
पुरानी बाजार , थाना , सब्जी मंडी, गांधी आश्रम
होते हुए सरेया रोड से ब्लॉक कॉलोनी होकर
पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची ।
प्रभारी डॉ कुमार रबिरंजन ने बताया की पल्स
पोलियो अभियान के लिय सारी तैयारी कर ली
गयी है । इसमे 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चो को
टिक्का लगाया जाएगा । इसमे 42 टीमें, 15
पर्यवेक्षक के अलावे विश्व स्वास्थ्य संगठन के
पर्यवेक्षक तथा चिकित्सक मोनिटरिंग करेंगे ।
मौके पर डा नबीन कुमार, डा मेनका कुमारीं,
डा मोनिका शैलेश, स्वास्थ्य प्रवन्धक बीके सिंह,
चंदन कुमार, रेणु कुमारीं, फूलमणि ब्राउज,
पुष्पा कुमारीं, बंदना कुमारीं, मंजू कुमारीं,
रीता कुमारीं, प्रभावती कुमारीं आदि मौजूद थी ।
यह भी पढ़े
नकली बेसन खाने का स्वाद और सेहत दोनों बिगाड़ सकता है , ऐसे करें मिलावटी बेसन की पहचान
मिट्टी के बर्तन में खाना बनाने से स्वाद ही नहीं सेहत को मिलते हैं ये लाभ, जानें कैसे करें इस्तेमाल
यूपी एटीएस ने बिहार के सीवान में चार जाली नोट तस्करों को दबोचा, छह लाख भारतीय जाली मुद्रा बरामद