राम और मोहन, ऊंटों की इस जोड़ी को देखने दूर-दूर से आ रहे हैं लोग
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
यूपी के अगरा जिले के बटेश्वर मेले में कई नस्ल के एक से एक कीमत के ऊंट मौजूद है । लेकिन शिकोहाबाद के व्यापारी की राम और मोहन की जोड़ी मेले का आकर्षण बनी हुई है। वीकानेरी नस्ल की जोड़ी की कीमत दो लाख रुपये है। व्यापारी के मुताबिक मेले में मेरी ऊंट की जोड़ी का कोई तोड़ नहीं है।
दो नवंबर से शुरू हुआ बटेश्वर पशु मेले का शुभारंभ हुआ। इस समय ऊंट व घोड़ा बाजार खचाखच भरा हुआ है। ऊंट मेले में एक से बढ़कर एक ऊंट मौजूद है। इनकी कीमत 50 हजार से लेकर एक लाख तक है। ऊंट मेले में शिकोहाबाद निवासी प्रभूदयाल अपने राम और मोहन की ऊंट की जोड़ी लेकर पहुंचे है। वे पिछले तीन दिन से डेरा डाले हुए है। उन्होंने बताया वीकानेरी नस्ल की जोड़ी की कीमत दो लाख रुपये है। उनके पास इस जोड़ी के अलावा 12 ऊंट ओर भी है। जिनकी कीमत 50 हजार से शुरू होकर 75 हजार तक है। इसके अलावा मेले में जैसलमेरी, बाड़मेरी, मारवाड़ी आदि नस्ल के ऊंट मौजूद है।
यह भी पढ़े
क्यों कायस्थ 24 घंटे के लिए नही करते कलम का उपयोग
06 नवम्बर दिवस विशेष – युद्ध तथा सेना संघर्षों में पर्यावरण शोषण की रोकथाम हेतु अन्तर्राष्ट्रीय दिवस
वृद्धाश्रम में निराश्रतजनो संग विश्वकर्मा महासभा ने बांटी दिवाली की खुशियां
नौगढ़ में घटित हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बंधाया ढांढस
प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन मिश्र के अवतरण दिवस पर कोलेस्ट्रोल जांच शिविर का आयोजन