मंच पर उतर आये राम, हर कोई तिलक करने को था आतुर
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। पानीपत (हरियाणा):
संतों ने कहा, सनातन और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए राम मंदिर का निर्माण था आवश्यक।
दैनिक जागरण की ओर आयोजित श्रीरामोत्सव कार्यक्रम को संतों ने किया संबोधित।
कुरुक्षेत्र : हनुमान चालीसा पर रामायण के पात्रों को धारण किए कुछ बच्चे जब मंच पर उतरे तो पूरा माहौल राममय होगा। जैसे ही प्रस्तुति आगे बढ़ी हर कोई उसमें डूब गया। हनुमान चालीसा समाप्त होते ही दर्शकों के बीच से होते जब राम-सीता और लक्ष्मण के वेश में सजे बच्चे मंच पर पहुंचे तो मानो स्वयं भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के साथ उतर आए हों। इन्हें तिलक करने से कार्यक्रम में आए संत भी अपने आप को नहीं रोक पाए हर कोई उन्हें प्रणाम करने और तिलक करने को आतुर दिखा।
कार्यक्रम था दैनिक जागरण की ओर से आयोजित श्रीरामोत्सव का। यह श्रीरामोत्सव कार्यक्रम स्थानीय पर्ल मार्क होटल में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में श्रीहनुमान चालीसा नृत्य नाटिका और रामदरबार की प्रस्तुति श्रीमद्भगवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विद्यार्थी। उनकी प्रस्तुति को देखकर हर कोई भाव विभोर था। श्रीराम के जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा। इसके बाद मंच पर आए संतों ने माहौल को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि श्रीरामंदिर हमारे जीवन में बन रहा है। इसे एक उत्सव के रूप में मनाएं। राम के आदर्शों को अपने आचरण में शामिल करें। 22 जनवरी का दिन सनातन का गौरव और राष्ट्र के स्वाभिमान का दिन है। देश की जनता के जागृत होने के बाद ही आज श्रीराममंदिर का सपना साकार हो रहा है। मुख्य वक्ता षड्दर्शन साधु समाज के राष्ट्रीय संरक्षक महंत बंशी पुरी जी महराज ने कहा कि जनता के जागृत होने और देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच से ही यह दिन साकार हो रहा है। सनातन की रक्षा के लिए लोगों को जागृत रहना आवश्यक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति वैद्य प्रोफेसर करतार सिंह धीमान ने सामाजिक ने सामाजिक और धार्मिक संस्थान से आह्वान किया कि गरीब परिवारों में हर घर में पांच दीया अवश्य पहुंचाएं ताकि 22 जनवरी के दिन हर कोना जगमगा उठे।
विशिष्ट अतिथि के रूप कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, वक्ता के रूप में श्रीदेवी कूप भद्रकाली मंदिर के पीठाध्यक्ष
पंडित सतपाल शर्मा, श्रीदक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पीठाध्यक्ष पंडित प्रेम शर्मा, षडदर्शन साधुसमाज के अध्यक्ष परमहंस ज्ञानेश्वर , संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, प्रचार मंत्री पण्डित बलराम गौतम, दैनिक जागरण हिसार पानीपत यूनिट के महाप्रबंधक राहुल मित्तल, जिला कुरुक्षेत्र ब्यूरो चीफ बृजेश द्विवेदी व समाजसेवी संदीप गर्ग ने भी अपने विचार रखे।
यह भी पढ़े
डालमिया भारत फाउंडेशन ने बिहार के 900 से अधिक किसानों को बनाया सशक्त
मध्य पूर्व में आप जहां नजर उठाइएगा, ईरान को पाइएगा,कैसे?
मध्य पूर्व में आप जहां नजर उठाइएगा, ईरान को पाइएगा,कैसे?
डालमिया भारत फाउंडेशन ने बिहार के 900 से अधिक किसानों को बनाया सशक्त
ग्रामीण सड़कों के निर्माण में संवेदकों की भूमिका महत्वपूर्ण : मुख्य अभियंता
क्या विकसित भारत को निर्मित करने का मुख्य आधार शिक्षा ही है, कैसे?