स्वतंत्रता आंदोलन के सतत प्रहरी व सहकारिता आंदोलन के प्रणेता थे राम देव बाबू—-मंगल पांडेय
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवान (बिहार)
स्वतंत्रता आंदोलन के सतत प्रहरी , सहकारिता
आंदोलन के प्रणेता, समाजबादी विचारधारा के
पोषक थे, पूर्ब बिधायक व पूर्ब सांसद स्व.
रामदेव बाबू । जात पात , धर्मवाद, अलगावबाद
के बिरुद्ध थे रामदेव बाबू । उक्त बातें शनिवार को
रामदेव बिचार मंच द्वारा रामदेव बाबू के 30 पुण्यतिथि
समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री
मंगल पांडेय ने कही ।उन्होंने कहा कि उनके विचार
आज अनुकरणीय व अनुसरणीय है । आज राजनीति
में जो गिरावट आई है, उसका कारण उच्च बिचारो
की कमी है । वे बंशवाद के बिरुद्ध थे । स्थानीय
बिधायक देवेश कांत सिंह ने कहा कि उनका
कहना थाकि पूरा देश हमारा है, और मैं देश का ।
स्वतंत्रता की लड़ाई में वे बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी
निभाई थी ।समारोह को संबोधित करते हुए रामदेव बिचार मंच
के अध्यक्ष व स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव अभिषेक
कुमार सिंह ने कहा कि दलितों , गरीबो के लिए रामदेव बाबू समर्पित थे ।समारोह को संबोधित करनेवालों में , लक्ष्मण सिह , छोटू सिंह, दारा सिंह, अभिताभ कुमार, पूर्व बिधायक हेम नारायण साह,
स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त भानु
प्रताप ओझा , छोटू सिंह, गौरव उपाध्याय, प्राचार्य
बिक्रमा प्रसाद, यशवंत सिंह, मुन्ना प्रसाद
आदि शामिल थे । सबसे पहले पूर्ब सांसद
स्व .रामदेव बाबू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण
कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई । उसके बाद सर्व धर्म प्राथना की गई ।एक समारोह
का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अभिषेक
कुमार सिंह ने की । उन्होंने रामदेव बाबू को जन नायक
नेता बताते हुए अतिथियों के प्रति आभार जताया ।
यह भी पढ़े
बीजेपी नेताओं ने पर्यटन मंत्री का भव्य स्वागत
जब जनसंख्या पर लगाम होगा, तभी विश्व में भारत का नाम होगा.
पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की MBBS बेटी की हुई सगाई.