अयोध्या से आए पूजित अक्षत के साथ घर-घर पहुंच रहे हैं रामभक्त

अयोध्या से आए पूजित अक्षत के साथ घर-घर पहुंच रहे हैं रामभक्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही रही हैं। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकजुट होकर अयोध्या से आये अक्षत कलश के साथ गांव-गांव घर-घर पहुंच रहे हैं। संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता घर-घर पहुंच कर निमंत्रण के रुप में पूजित अक्षत देने का काम कर रहे हैं।

इसी के तहत कार्यकर्ता टोली बुधवार को सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया गांव के सभी धार्मिक स्थलों पर पहुंच कर मंदिरों में पूजा-अर्चना की। कार्यकर्ताओं की टोलियां बजरंगदल के प्रखंड संयोजक बबलू कुमार के नेतृत्व में बड़हरिया गांव के पश्चिम टोला,पूरब टोला,दक्षिण टोला,सोनार टोली,पं दीनदयाल नगर आदि के गली-गली और घर-घर में जाकर पूजित अक्षत को पहुंचाया। साथ ही,22जनवरी को अपने गांव के मंदिरों में भजन-कीर्तन कर दीपावली मनाने का आग्रह किया।

उद्घाटन के दिन अपने घरों को दिवाली की तरह सजाने का भी लोगों से आह्वान किया। इसके तहत बड़हरिया गांव के पश्चिम टोला स्थित काली मंदिर, पुरानी बाजार के दुर्गा मंदिर ,पूरब टोला के विश्वकर्मा मंदिर, दक्षिण टोला के शिवमंदिर आदि में पूजा-अर्चना की गयी।इस अवसर पर बजरंग दल के बबलू कुमार, अजय कुमार जयसवाल, विजय कुमार, वार्ड पार्षद श्रीराम चौधरी, साधू साह,जीतेंद्र कुमार, रुपक कुमार, संतोष सोनी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

यूपी की अब तक के खास समाचार

पारिजात पर हुआ प्रदेश अध्यक्ष राजू भैया का स्वागत

बिहारी खिलाड़ियों का हरियाणा में हुआ भव्य स्वागत

रघुनाथपुर बीआरसी भवन के पास से बाइक चोरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!