दिल्ली से निकला राम भक्तों का हुजूम टिकैतनगर में हुआ भव्य स्वागत
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (यूपी)
दिल्ली से निकला राम भक्तों का हुजूम टिकैतनगर पहुंचा जहां राम भक्तों नें फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया 14 मार्च को यह यात्रा अयोध्या पहुंचेगी।
मंदिर का मॉडल तथा रामनामी रंग से सजी दो गाड़ियां तथा भगवा रंग के कपड़े पहने 80 राम भक्त 24 फरवरी को दिल्ली से पैदल चलकर 11 मार्च को आदर्श गौ सेवा संस्थान टिकैतनगर पहुंचा जहां पर उनका नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता नें फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया।
तत्पश्चात अयोध्या के लिए निकले रथयात्रा को गौशाला में प्रवेश कराया व सभी राम भक्तों के लिए जलपान की उचित व्यवस्था भी की। जानकारी के मुताबिक
जय श्री राम जनमानस कल्याण समिति के नेतृत्व में यह पहली पैदल यात्रा है जो दिल्ली से अयोध्या जा रही है । यात्रा का नेतृत्व कर रहे जगत प्रकाश ने बताया कि इस यात्रा में 80 लोग शामिल हैं तथा दिल्ली से पैदल चल रहे हैं जय श्री राम के नारों के साथ हम लोग निरंतर चल रहे हैं 14 मार्च को हम अयोध्या पहुंच जाएंगे। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए के लिए हम लोग अयोध्या जा रहे हैं। टिकैतनगर में जगदीश प्रसाद गुप्ता नें हम सभी लोगों को सम्मान पूर्वक जलपान कराया तथा भव्य स्वागत भी किया गया है।
इस मौके पर युगुल किशोर शुक्ल,हरीश बिहारी द्विवेदी रविकांत दीक्षित रमेश चंद्र गुप्ता आनंद निगम सहित तमाम राम भक्त मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
*महाशिवरात्रि पर काशी में उमड़ा जनसैलाब, बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर धन्य हो रहे श्रद्धालु*
12 मार्च को पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों के लिए चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान
Raghunathpur:माले ने स्वामी सहजानंद सरस्वती व राहुल सांस्कृत्यान की जयंती मनाई
बिहार:सारण निवासी नीरज नयन पांडेय को चुनाव आयोग ने बनाया बंगाल के नये DGP
सारण तटबंध पर हो रहे कटाव निरोधक कार्यों का विधायक ने किया निरीक्षण
*गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्ता नीतू त्रिपाठी की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क*