राम राजनीति का विषय नहीं हैः धीरेंद्र शास्त्री
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा राम मंदिर पर दिए गए विवादित बयान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम मस्जिदों पर मंदिर नहीं बनाना चाहते बल्कि मंदिरों का पुनर्निर्माण करना चाहते हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने युवाओं से कहा था कि भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र द्वारा की जा रही गतिविधियों से सावधान रहना होगा और मस्जिद देश में आबाद रहना चाहिए।
ओवैसी के अंदर बना रहे डरः धीरेंद्र शास्त्री
वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान को डर करार दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनके डर को दर्शाता है। हम मस्जिदों पर मंदिर नहीं बनाना चाहते बल्कि मंदिरों का पुनर्निर्माण करना चाहते हैं। शास्त्री ने आगे कहा कि ओवैसी को अगर इसको लेकर डर लग रहा है तो मैं प्रार्थना करता हूं कि यह डर उनके अंदर बना रहे।
देश में राम के नाम पर हो रही राजनीति को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि राम राजनीति का विषय नहीं है। धर्म से राजनीति चलती है। धर्म से राजनीति नहीं चलती है। उन्होंने कहा कि भारत के लोग जगे हुए हैं। वोट अपनी मर्जी से और अपने हिसाब से दें। अपने वोट के राष्ट्रहित में दें। उन्होंने कहा कि राम की नीति मर्यादा और एकता की है।- धीरेंद्र शास्त्री
बाबरी मस्जिद पर क्या बोले थे ओवैसी?
बाबरी मस्जिद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जिस जगह पर पिछले 500 सालों से पवित्र कुरान पढ़ी जाती थी, वह जगह अब उनके हाथ में नहीं है। ओवैसी ने भवानी नगर में एक कार्यक्रम में कहा कि युवाओं, मैं आपको बता रहा हूं, हमने अपनी मस्जिद खो दी है और आप देख रहे हैं कि वहां क्या किया जा रहा है। क्या आपको दर्द नहीं हो रहा है?
जिस स्थान पर हमने बैठकर 500 वर्षों तक कुरान पढ़ा, वह आज हमारे हाथ में नहीं है। युवाओं, क्या आपको नहीं दिख रहा है कि तीन-चार और मस्जिदों को लेकर साजिश हो रही है, जिसमें सुनहरी मस्जिद (गोल्डन मस्जिद) है। इसमें दिल्ली का मस्जिद भी शामिल है? वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आज हमने अपना मुकाम हासिल किया है। आपको इन चीजों पर ध्यान देना होगा। युवा मुसलमानों को सतर्क और एकजुट रहना होगा।- असदुद्दीन ओवैसी
एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने युवाओं से कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र द्वारा की जा रही गतिविधियों से सावधान रहना होगा और मस्जिद देश में आबाद रहना चाहिए। ओवैसी ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है।
युवाओं से ओवैसी ने की खास अपील
बाबरी मस्जिद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जिस जगह पर पिछले 500 सालों से पवित्र कुरान पढ़ी जाती थी, वह जगह अब उनके हाथ में नहीं है। औवेसी ने भवानी नगर में एक कार्यक्रम में कहा, “युवाओं, मैं आपको बता रहा हूं, हमने अपनी मस्जिद खो दी है और आप देख रहे हैं कि वहां क्या किया जा रहा है। क्या आपको दर्द नहीं हो रहा है?”
एकजुटता ताकत है’
ओवैसी ने कहा, “अपना समर्थन और ताकत बनाए रखें। अपनी मस्जिदों को आबाद रखें। ऐसा हो सकता है कि ये मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं। मुझे उम्मीद है कि आज का युवा, जो कल का बूढ़ा व्यक्ति होगा, अपनी नजरें आगे रखेगा और इस बारे में गंभीरता से सोचेगा कि वह कैसे अपनी, अपने परिवार की, अपने शहर की और अपने पड़ोस की मदद कर सकते हैं। एकता एक ताकत है, एकता एक वरदान है।”
भाजपा ने किया पलटवार
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस बयान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के सांसद वही कर रहे हैं, जिसमें वो बेस्ट हैं, जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को सांप्रदायिक रंग देना है। मालवीय ने लिखा, “2020 में हैदराबाद में 2 मस्जिदें (मस्जिद-ए-मोहम्मदी और मस्जिद-ए-हाशमी) सचिवालय बनाने के लिए ढहा दी गईं। ओवैसी इस शहर से लोकसभा के सदस्य हैं और उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा। आखिर तब मस्जिदों की याद नहीं आई?”
सात दिनों तक चलाेगा कार्यक्रम
मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक, अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर सात दिनों तक चलेगा। अंतिम दिन, 22 जनवरी को सुबह की पूजा के बाद, राम लला के विग्रह को ‘मृगशिरा नक्षत्र’ में प्रतिष्ठित किया जाएगा।
आभार-जागरण
- यह भी पढ़े……………..
- तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका,क्यों ?
- अयोध्या में इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल कराएगी योगी सरकार
- सारण पुलिस ने 6 अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार